मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव।
पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) मिर्रीकला गांव में मां पूर्वी देवी मंदिर जागरण समिति द्वारा 17 वाँ माँ भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया जिसमें मेला व माता का भव्य श्रंगार तथा विभिन्न प्रकार की झाकियां निकाली गयी।
मंगलवार की रात विकास खंड असोहा की ग्राम पंचायत मिर्रीकला में स्थापित मां पूर्वी देवी मंदिर स्थल पर मां के जगराते में आर्चाय रुद्रापंडित ने मंत्रोचारण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत वाणीवंदना से किया। जागरण पार्टी के कलाकारों मे खुशबू ने जागरण की रात किस्मत से मिली सौगात और बिंदिया रानी, बंगला दिया गाड़ी कारोबार दिया गीत सुनकर ही भक्तो ने जमकर तालिया बजाई। मनोज रसिया, ने खाटू श्याम बाला का गीत गाया गीतो को सुनते ही जमकर लोगो तालिया बजायी झाकियों में फूलो की होली, राधा क्रष्ण शिव पार्वती, काली मां बाहुबली हनुमान, की प्रस्तुत हुई। मां के दरवार में महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या, संतोष, मोहन काका, असोहा ब्लॉक प्रमुख आनंद गुप्ता, बृजेश शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि अमित त्रिवेदी, पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य लखनऊ अमरेंद्र भारद्वाज मां की आरती उतारी साथ ही अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आयोजक पप्पू चौधरी, प्रकाश चौधरी, मनीष शर्मा, जयप्रकाश, अभिषेक त्रिपाठी सत्यम, विमल, करण चौधरी, दीपक यादव, आनंद शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, ने आए हुए लोगो का आभार प्रकट किया।