मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव
धनुष भंग होते ही क्रोधित हुए परशुराम….
बिछिया/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) क्षेत्र के तौरा गांव मे दो दिवसीय किया गया विराट हटिया मेला व रामलीला का आयोजन,जिसमे सोमवार रात सीता स्वयंवर, धनुष यज्ञ, परशुराम लक्ष्मण संवाद लीलाओं का मंचन किया गया। मंचन देखने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। राजा जनक सीता स्वयंवर का आयोजन करते हैं और धनुष तोड़ने की शर्त रखते हैं। उपस्थित राजा जब धनुष को हिला नहीं सके तो राजा जनक कहतें हैं कि क्या पृथ्वी वीरों से खाली हो चुकी हैं। जिसे सुन लक्ष्मण क्रोधित हो जाते हैं और उनका राजा जनक से वाद विवाद होता हैं। गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पर श्रीराम धनुष भंग करते हैं। धनुष के भंग होते ही सीता राम को जयमाला डालती हैं। उधर धनुष भंग होने की आवाज से परशुराम क्रोधित होकर पहुंचते हैं। जहां पर परशुराम और लक्ष्मण का संवाद हुआ l इस दौरान मेला प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ पप्पू भैया,अधिवक्ता मुकेश शुक्ला,डिम्पी सिंह,प्रशांत रावत व महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज तौरा के प्रधानाचार्य अजय सिँह सहित विद्यालय स्टॉफ ने ब्यवस्था संभाला l