Home अपराध छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

बलरामपुर जिला के सीएएफ कैंप में भुताही में जवानों के बीच आपस में गोली चली , 2 दो जवान मृत एक गंभीर रूप से घायल , एक को मामूली चोट , गंभीर रूप से घायल जवान को किया गया मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर

राकेश भारती
कुसमी/बलरामपुर (दैनिक अमर स्तम्भ)

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला के नक्सली क्षेत्र भूताही सी ए एफ कैंप में आपसी रंजिश के चलते समय लगभग 10 बजे अजय सिदार्थ जवान के अपने साथियों से कुछ मांगी गई जिसपर नही देने पर अपने राइफल से ही उम्र लगभग 28 वर्ष अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई , जिससे मौके पर सी ए एफ के जवान रूपेश पटेल उम्र 35 वर्ष को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई , वही इस हादसे को देखते हुए सी ए एफ के जवान संदीप पाण्डेय उम्र 35 वर्ष का संभवत इस घटना को होते देख ब्रेन हैमरेज या हार्ट अटैक होने की संभावना जताई जा रही है जिसका रास्ते में ही कुसमी अस्पताल लाते समय संदीप पाण्डेय की मौत हो गई , वही गंभीर रूप से घायल अंबुज शुक्ला उम्र 45 वर्ष को पैर एवम अन्य जगह गोली लगने के कारण कुसमी अस्पताल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए एंबुलेंस में रेफर कर दिया गया है , साथ ही राहुल सिंह को पीठ में गोली छूते हुए बाहर निकल गई जिन्हे मामूली चोट आई है ।

यह घटना किस कारण से हुई इसका अभी पता नही चल पाया है ,सभी लोग जवानों के बीच आपसी रंजिश होना बता रहे है , घटना स्थल से अजय सिद्धार्थ को जवानों द्वारा गिरफ्तार कर अपने काबू मे लिया गया है ,
इस विषय में कोई भी वर्तमान समय में मौके में कुसमी अस्पताल में मौजूद सीएएफ के अधिकारी या जवान किसी भी प्रकार की जानकारी देने को तैयार नहीं है।