महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। बड़े पुत्र इंद्रेश कुमार अग्निहोत्री और पति रघुवीर प्रसाद अग्निहोत्री को खो चुकी महिला ज्ञानवती देवी पनकी गंगागंज निवासी अब अपनी बड़ी पुत्री आशा देवी से बहुत ही परेशान है। पीड़िता ज्ञानवती देवी जिनकी उम्र 73 वर्ष है का कहना है कि हमारी बड़ी पुत्री, दामाद और उनके दोनों बच्चे मिलकर हमको और हमारे छोटे पुत्र सुखद कुमार अग्निहोत्री की हत्या कर हमारा मकान और जमीन हड़पना चाहते हैं आए दिन बड़ी पुत्री के परिवार से जान से मारने की धमकियां भी मिलती हैं। ज्ञानवती देवी इन सब समस्याओं से परेशान होकर उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता की जिसमें पत्रकारों को बताया कि हमारी बड़ी पुत्री और उसके परिवार जनों का कहना है की प्रॉपर्टी छोड़ कर कहीं चली जाओ यह सारी प्रॉपर्टी हम लड़कियों में बांट दो नहीं तो अपने पिता की झूठी हत्या में फंसा देंगे। इन्हीं सबको लेकर बड़ी पुत्री आशा मिश्रा जिसकी उम्र 54 वर्ष है। ने प्रेमलता तिवारी दूसरी पुत्री और तीसरी पुत्री मधु लता पांडे को प्रॉपर्टी का लालच देकर अपने साथ मिलकर पुलिस चौकी पनकी में एक भ्रामक प्रार्थना पत्र भी दिया है जिसकी जांच संबंधित पुलिस द्वारा मोहल्ले में जाकर पूछताछ भी की गई। ज्ञात हो कि रघुवीर प्रसाद अग्निहोत्री सेवानिवृत अध्यापक थे को 4 जनवरी 2022 में फालिस मार गयी थी लगभग एक वर्ष दो माह की सेवा के बाद 82 वर्ष की उम्र में 6 जनवरी 2024 को उनकी मृत्यु हो गई इनकी चार पत्रिया और दो पुत्र थे पहला बड़ा पुत्र इंद्रेश कुमार अग्निहोत्री 25 वर्ष की आयु में वर्ष 1998 में नहीं रहा आरोप तो यह भी है कि हाई स्कूल की पढ़ाई के समय इस पुत्र को आशा देवी के पति वीरेंद्र मिश्रा जिनका की उपनाम राजन मिश्रा है ने घेर कर हत्या करने का प्रयास किया था बाद में इस पुत्र के विवाह समारोह में लड़ाई झगड़ा और हंगामा किया था।
पीड़िता ज्ञानवती देवी ने बताया कि हमारी सबसे छोटी पुत्री पुष्प लता दुबे हमारे साथ है सच्चाई के साथ खड़ी है और ऐसी उम्र में हम कहां जाएं यदि हमारी और हमारे पुत्र की हत्या होती है किसी कारण तो इसमें सारा दोष हमारी बड़ी पुत्री और उसके परिवार का होगा मैं अपनी और अपने पुत्र की सुरक्षा के लिए न्याय पाने के लिए पुलिस कमिश्नर कानपुर के पास जाऊंगी हमारे पति की मृत्यु के एक वर्ष होने को आए पर फैमिली पेंशन अभी हमें नहीं मिलनी शुरू हुई है बीएसए ऑफिस का कहना है शीघ्र पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी पति के जाने के बाद ऐसी स्थिति में जीवन यापन के लिए पैसों से बहुत परेशान हूं मैं क्या करूं मेरी कुछ नहीं समझ में आ रहा है।