मगध प्रमंडल इंचार्ज निलय सिंह
गया(दैनिक अमर स्तम्भ) जिला के बांके बाजार प्रखंड अंतर्गत परसावां खुर्द में परसावां खुर्द की मुखिया माधुरी कुमारी ने लगाई ईट सोलिंग का कार्य। ग्रामीण बताते हैं कि परसावां खुर्द से बेला तक जाने वाली रोड बिल्कुल तरह से जर्जर थी। ग्रामीण यह भी बताते हैं कि बेला से आने वाले स्कूली बच्चों को स्कूल में आने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अगर बरसात में पानी भर गया तो बच्चों को आना जाना दुर्लभ हो जाता था। एक तरह से कहा जाए तो बच्चे स्कूल आने से वंचित हो जाते थे और नहीं तो जिसके पास साधन था वह अपने बच्चों को स्कूल मोटरसाइकिल से 4 किलोमीटर घूम कर स्कूल पहुंचाता है। और जिनके पास साधन नहीं थे है उसके बच्चे स्कूल पहुंचने से बिल्कुल वंचित हो जाते थे। इस कठनाई को देखते हुए परसावां खुर्द की मुखिया माधुरी कुमारी ने बच्चों को आने जाने के लिए मनरेगा के तहत 1100 फिट में काम लगवाया है ताकि आने वाले दिन में किसी बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में किसी तरह का कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। एक तरह से कहा जाए तो इस वंचित इलाका में परसावां खुर्द की मुखिया माधूरी कुमारी ने शिक्षा पर जबरदस्त जोर दिया है। नहीं तो कहां जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग रूप से दीप जलाया है। बातचीत के दौरान परसावां खुर्द की मुखिया माधुरी कुमारी ने बताई कि बेला गांव के बच्चे स्कूल आने से वंचित हो जाते थे। उसी को मध्य नजर रखते हुए मैंने ईट सोलिंग का काम लगवाई हूं। ताकि एक बच्चा या बच्ची अनपढ़ नहीं हो। साथ ही साथ बच्चों को पढ़ने के लिए जहां तक बनेगा मैं मैं अपने स्तरीय हर संभव तन मन धन से साथ दूंगी। आपको बताते चलें कि बांके बाजार प्रखंड क्षेत्र में अभी भी शिक्षा का बहुत ही अभाव है। ग्रामीण भी बताते हैं कि परसावां खुर्द की मुखिया उषा कुमारी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में साथ देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। एक तरह से कहा जाए तो अपने पंचायत में मुखिया उषा कुमारी ग्रामीणों के बीच अलग पहचान बना रही है।