छेड़छाड़ की शिकायत करने आई पीड़ित महिला से सिपाही ने कर दी OYO होटल मे मिलने की डिमांड


रवेन्द्र जादौन की खास खबर (जलेसर)
एटा/जलेसर– जनपद के कोतवाली जलेसर की रहने वाली एक पीड़ित महिला 15 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी उसने बताया कि मोहल्ला महावीरगंज निवासी मनोज 14 नवंबर को बाजार में मुझसे गाली गलौज और अभद्रता करने लगा। आसपास के लोगों की भीड़ हो जाने पर वह धमकी देकर भाग गया। महिला ने शिकायत में यह भी कहा कि मनोज पहले भी शराब पीकर उसके घर जाकर गाली गलौज कई बार कर चुका है। शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। महिला द्वारा बताया गया कि पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है। उसने बताया कि जब मैं थाने गई तो वहां मुझे सुमित नामक सिपाही मिला उसने कहा कि मैं तुम्हारा काम करा दूंगा तो मुझे क्या मिलेगा। इस पर मैंने हजार पांज सौ रुपए देने की बात कही तो वह मान गया। उसने मनोज को पकड़कर 151 में चालान करके एसडीएम के सामने पेश किया।जहां उन्होंने उसका मुचलका भरकर छोड़ दिया। महिला ने आगे बताया कि उसके बाद सुमित ने फोन करके मुझे OYO होटल चलने की डिमांड की। मेरे मना करने पर सुमित सिपाही मुझे धमका रहा है। सिपाही की शिकायत करने थाने पहुंची महिला ने होटल में चलने की डिमांड की बात कही और दोनों की फोन पर वार्तालाप का हुआ ऑडियो वायरल हो गया। इसके बाद एसपी श्याम नारायण सिंह ने एक्शन लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल सस्पेंड की एक्सप्रेस जलेसर कोतवाली पर बिना ब्रेक दौड़ रही है। साथ ही महिला को न्याय दिलाने का आदेश दिया जब रक्षक ही बनेगा भक्षक बन जाता रहेगा तो क्या समाज का जीवोद्धार हो पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

मां पूर्वी देवी मंदिर जागरण समिति द्वारा 17 वाँ माँ भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया।

मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव। पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) मिर्रीकला गांव में मां पूर्वी देवी मंदिर जागरण समिति द्वारा 17 वाँ माँ भगवती का विशाल जागरण का...

सीआईएसएफ की महिला रिजर्व बटालियन को मंजूरी

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ की पहली महिला रिजर्व बटालियन के गठन को मंजूरी दी है l कमांडेंट...

Related Articles

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

मां पूर्वी देवी मंदिर जागरण समिति द्वारा 17 वाँ माँ भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया।

मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव। पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) मिर्रीकला गांव में मां पूर्वी देवी मंदिर जागरण समिति द्वारा 17 वाँ माँ भगवती का विशाल जागरण का...

सीआईएसएफ की महिला रिजर्व बटालियन को मंजूरी

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ की पहली महिला रिजर्व बटालियन के गठन को मंजूरी दी है l कमांडेंट...