मुरारी कुमार चौधरी , ( ब्यूरो चीफ )
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र के रूसुलपुर गांव में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोर्टेक एग्री साइंस पायोनियर सी कंपनी के द्वारा संकर धान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां पायनियर शंकर धान 2730 तथा अन्य शंकर धान को बराबर भाग में कटाई करके उत्पादन की प्रतियोगिता हुई। जिसमें जिला प्रबंधक इंद्रभूषण मिश्रा एवं ब्लॉक प्रबंधक चंदन कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 27पी37 धान दो नंबर खेत के लिए बेहतर उपज देने वाली हाइब्रिड प्रजाति है। जिसकी लंबी गुच्छेदार और वजनदार बालियां होती है। जिससे किसानों को प्रति एकड़ 3-4 क्विंटल अधिक धान उपज और अधिक आमदनी होती है। बताते चलें कि पायोनियर शंकर धान 27p37 एकड़ में 4.5 क्विंटल से विजई हुआ। गांव के किसानों को बताया गया कि पायनियर 27 पी 37 धान की बाली लंबी और गुच्छेदार होती है। जिसके कारण 27p37 शंकर धान का पैदावार ज्यादा आता है। इस प्रतियोगिता में गांव के समृद्ध किसान वैद्यनाथ राय , नरेश राय , राहुल कुमार आदि मौजूद थे। सभी गांव के किसानों ने पे ने 27 पी 37 धान के उत्पादन से खुश होकर पूरे गांव में एक रैली निकाली और कहा सही बात है। डंके की चोट पर पायनियर 27p37 शंकर धान जैसा कोई नहीं है।