कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समिति ( रजि०) उ०प्र० द्वारा हुआ विवाह समारोह
महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समिति द्वारा रामलीला मैदान रायपुरवा थाने के सामने रायपुरवा कानपुर नगर में 15 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर नगर ,कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई ,फतेहपुर, फर्रुखाबाद ,नई दिल्ली आदि से आकर लड़के लड़कियां सर्वजाती सामूहिक विवाह में भाग लिया। बड़ी धूमधाम से जयमल का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद वर वधु के अग्नि फेरे लेकर एक दूसरे के सुख-दुख के साथ निभाने की कसमें खाई ।कि हम साथ जन्मों तक एक होकर रहेंगे। इसी बीच जैसे ही विशिष्ट अतिथियों एवं समिति के पदाधिकारी के आशीर्वाद दिया और कहा कि इस प्रकार के सामूहिक शादी करने के फिजूल खर्चो से बचत होगी ।इसके माता-पिता नहीं है उनके लिए समिति के साथी संरक्षक की भूमिका निभाकर बेटियों के हाथ पीले करेंगे ।और सकुशल शादी संपन्न करेंगे ।दहेज रूपी बुराई को मिटाने के मिशन में सभी साथी बढ़-चढ़ सहयोग करेंगे। बिना आपकी सहभागिता की कोई भी आयोजन अधूरा रहता है अग्नि के फेरे होने के बाद बेटियां की विदाई के समय सभी साथियों की आंखें नम हो गई। और उनके खुशहाल जीवन जीने की कामना की गई । जब तक गंगा जमुना में पानी रहे ।दोनों लोगों की जिंदगानी रहे ।ऐसा कामना की गई एवं समिति की ओर से लड़की के लिए लहंगा चुनरी लड़के के लिए सफारी सूट अलमारी ,बेड ,चादर ,तकिया गद्दा ,स्टील की टंकी, टाली बैग, किचन का सामान , थाली लोटा, गिलास, बाल्टी, प्रेशर कुकर, आयरन प्रेस आदि ऊपर रूप भेंट किया गया।
सर्वजाती सामूहिक विवाह में 15 जोड़ों की शादी संपन्न हुई
शेफाली संग रोहित कुमार, प्रियंका संग सूरज कश्यप, शिल्पी संग जगमोहन, नेहा संग श्याम बाबू, किरण संग देवेश कुमार ,आयुषी संग विशाल, महक संग प्रमोद ,शिवानी संग आशीष, शिव संग प्रदीप कुमार, सीमा संग अंकित यादव, सोनी संग राहुल कुमार, अंकित संग विशाल ,गायत्री संग दीपक, कंचन संग गणेश कश्यप, प्रान्शी संघ अरुण कुमार रहे। समिति की ओर से सफल आयोजन में उपस्थित रहे राजू कश्यप एडवोकेट, राज बहादुर धुरिया, रामसाहेब वर्मा, राधाकृष्णन वर्मा, किशनचंद सोनकर, संजय बाथम ,चंद्रेश कुमार, विमल कुमार निषाद ,रामबख्श कश्यप, मुन्नालाल गौड़ ,संतोष कुमार गौड़, बऊवान कश्यप ,सुशील त्रिपाठी ,गंगा राम कश्यप, मोहनलाल कश्यप ,विनय गौड़ ,सुरेश कश्यप, शिव प्रसाद कश्यप, महावीर बाथम, राजेश बाथम, मनोज शुक्ला ,नितिन कुमार वर्मा ,रामलाल गौड़, आकाश वाजपेई, राम जी गुप्ता, रामबाबू गौड़ ,रमाकांत कश्यप, गीता निषाद ,हरिशंकर धूरिया, जय नारायण दीक्षित, देवेंद्र सोनकर ,शैलेश बैजू ,स्वामीनाथ पांडेय, शैलेंद्र सचान ,नरपत जैन, अनिल साहू आदि लोग़ उपस्थित रहे।