AMARSTAMBH

नवरात्रि पर भक्ति में सराबोर हो भक्त जम कर झूमे, मां तेरे द्वार पर खड़ा तेरा भक्त अब तो झलक दिखा दे

पप्पू यादव (सह सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। आज नवरात्रि के दूसरे दिन सुबह 4 बजे से ही दर्शन करने वाले भक्तों की लम्बी लाइन लग गई सुबह 8 बजे माता रानी की महा आरती हुई। आज की आरती पूर्व विधायक अजय कपूर ने करने के बाद मन्दिर में उपस्थित सभी कन्या को माता का स्वरूप मानकर चरण छू कर आशीर्वाद लिया। पूरा मन्दिर माता के जयकारों से गूंज उठा हर तरफ जय माता दी ही सुनाई पड़ रहा था।
अतः शाम 7 बजे महा आरती के पश्चात सुप्रसिद भजन गायक श्री लीलाधर नादान,मास्टर पंकज चोपड़ा पार्टी द्वारा माता की चौकी पर भजन गाकर भक्तों को झूमा दिया। भजन माँ माँ तुझे पुकारे तेरा लाल …… तेरे द्वार पर खड़ा तेरा भक्त अब तो झलक दिखा दे…… आदि भजनों पर भक्त गण नाचने को मजबूर हो गए पूरा मन्दिर
झूम उठा। मन्दिर के चेयरमैन श्री विजय कपूर जी ने आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया। व्यवस्था संभालने में गुलशन चावला (अध्यक्ष), सुरेन्द्र सराफ(महामंत्री)
श्याम लाल मूलचंदानी,अशोक गांधी, ,नवदीप उप्पल,हर्ष चावला ,सुनील मल्होत्रा सुनील अरोड़ा,राजू कपूर,राजकुमार ढल सौरभ तलवार,टोनी चावला,आदि।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads
en English