AMARSTAMBH

पुलिस उपायुक्त पश्चिम आरती सिंह के निर्देशन में दंगा नियंत्रण व माक ड्रिल अभ्यास

महेश प्रताप सिंह 

कानपुर (अमर स्तम्भ)। बुधवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम आरती सिंह द्वारा दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में मय फोर्स एवं आवश्यक उपकरणों के साथ माक ड्रिल की। इस दौरान कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई। सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। माक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना था। ⁠सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस मौके पर परिवीक्षाधीन आईपीएस अरुण कुमार व पश्चिम जोन के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads
en English