पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। आज अधिवक्तागण युवा अधिवक्ता राजेश सिंह के हत्यारे पर कठोर कार्यवाही हेतु पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिले।पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि अधिवक्ताओं पर निरंतर हमले हो रहे हैं हत्याएं तक की जा रही है कानपुर में पूर्व में रामेंद्र मिश्रा प्रशांत द्विवेदी की हत्या की जा चुकी है अधिवक्ताओं पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों की सुरक्षा मजबूत करते हुए अधिवक्ताओं पर हमला करने वालों के मनोबल को तोड़ने के लिए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक है जिसकी शुरुवात करते हुवे कल्याणपुर में युवा अधिवक्ता राजेश सिंह के हत्यारे पर गैंगस्टर और रासुका जैसी कार्रवाई कर अधिवक्ता विरोधी मानसिकता के अपराधियों का मनोबल तोडने का प्रयास करिए।
पुलिस कमिश्नर ने प्रतिवेदन प्राप्त कर कहा कि हम कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए राजेश सिंह के हत्यारे पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे।प्रमुख रूप से अतुल सिंह अरविंद दीक्षित संजीव कपूर सुरेंद्र सिंह अनुराग श्रीवास्तव शिवांश यादव राजुल श्रीवास्तव शिवम गंगवार वीर जोशी आदि रहे।