AMARSTAMBH

विधायक ने किया माता भुवनेश्वरी मंदिर के पास चबूतरे का लोकार्पण

पप्पू यादव (सह सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
कल्याणपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा गंगा बैराज में माता भुवनेश्वरी मंदिर के पास चबूतरे का लोकार्पण बिठूर विधानसभा विधायक अभिजीत सिंह सांगा द्वारा किया गया इसके साथ ही गंगा बैराज चौकी से पहलवान पुरवा तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने पर इसका लोकार्पण नारियल फोड़कर विधायक ने किया क्षेत्रीय जनता की मांग पर पहलवान पुरवा के आसपास जगह खोज कर एक बाजार लगाने की बात भी विधायक ने कही उन्होंने कहा कि बाजार से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा ग्रामीणों को अपनी जरूरत की चीज खरीदने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान रामदास किशनलाल नंदकिशोर मिश्रीलाल राजन वर्मा कृष्ण कुमार शर्मा पुष्पेंद्र पटेल राजेंद्र कश्यप मुकेश शंकर लाल शोभाराम किशन कोटेदार राजेंद्र टेंट वाले जितेंद्र पूर्व प्रधान प्रत्याशी मल्लू निषाद फूलचंद तिवारी संतोष कोटेदार राजेश नरेश राम मूरत सहित कई सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads
en English