पप्पू यादव (सह सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। दिनांक 2 मार्च 2025 को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कानपुर नगर की सरजमीं पर बीते दिनों ईद सहित अनेक पर्व कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एवं सभी धर्म के अमन पसंद नगरवासी की कड़ी मशक्कत व कोशिशें से सकुशल संपन्न हुए जिसको लेकर सामाजिक संस्था कुल हिंद जमीअत उल आवाम एवं अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा के संयुक्त तत्वाधान में ईद मिलन एवं सद्भावना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर भर के अलग-अलग क्षेत्र के मस्जिद के इमाम ईदगाह कमेटी एवं सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे जिसमें सभी सम्मानित जनों का संस्था द्वारा कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी एवं शहर काजी की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र व बुके शॉल आदि देकर सम्मानित किया गया जिसमें रावतपुर कल्याणपुर सुजानगंज जाजमऊ ओम पुरवा बबूपुरवा चमनगंज नई सड़क कुली बाजार बकरा मंडी बिना झाबर ग्वालटोली मछरिया बिठूर आदि मस्जिदों के इमाम एवं कमेटी के लोगों का सम्मान किया गया जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल ईद के बाद ईद मिलन/सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें शहर में अमन कायम करने वाले लोगों के हौसला अफजाई के लिए इस्तकबाल किया जाता रहा है इसी कड़ी में आज तमाम शहर के अमन पसंद जिम्मेदार नागरिकों का शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में सम्मान किया गया जिसमें सभी धर्म के लोग उपस्थित रहे मकसद शहर और देश में सद्भावना कायम करते हुए एकता का पैगाम देना है जमीयत आवाम के नायब सदर कारी आरिफ रजा कादरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्था ने ईद मिलन एवं सद्भावना दिवस मौके पर यह सर्व धर्म सद्भाव के वातावरण की स्थापना के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प भी लिया गया समारोह का संचालन कार्यक्रम आयोजक महबूब आलम खान द्वारा किया गया इसमें मुख्य अतिथि एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने नगर के सभी संप्रदायों के अमन पसंद लोगों की सराहना करते हुए महत्वपूर्ण पर्व के महत्व का रेखाकन किया और कहा कि हमें हर हाल में अपने शहर को अमन का गहवारा बनाने में हर संभव प्रयास करना होगा शहर को तरक्की और खुशहाली के लिए जरूरी है कि शहर का माहौल हमेशा अमन अमन वाला रहना चाहिए ताकि देश तरक्की की ओर आगे बढ़ सके जिसमें हम सब भी अपना अहम रोल अदा करें इस मौके पर मुख्य रूप से मौलाना जियाउर रहमान ईदगाह कमेटी के शारिक नवाब मौलाना हनीफ मौलाना अबरार रिजवी इस्लाम खान आजाद डॉ हरनारायण मिश्रा मौलाना शबनूर मौलाना तहसीन मौलाना शहादत हुसैन मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हारुन अब्दुल वाहिद फिरोज खान उमर मंसूरी इम्तियाज मदनी मौलाना फिरोज मौलाना हसन रजा महताब आलम शादाब रजा कानपुरी मौलाना जाकिर आलिम सर सोहेल आफताब हाफिज कपिल हुसैन मौलाना यूनुस हाफिज मुशीर आदि लोग मौजूद रहे