महोत्सव के लिए बनेगी रणनीति पदाधिकारी रहें उपस्थित
राष्ट्रीयदैनिक अमर स्तम्भ संवाददाता
एटा/जलेसर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा सदर तहसील सहित उत्तर प्रदेश की सभी तहसील मुख्यालयों पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता मासिक किसान पंचायत का आयोजन करेंगे। किसान पंचायत में किसान की वर्तमान स्थिति में उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य योजान बनाकर शीघ्र लाभान्वित होने का प्रयास किया जायेगा। उक्त किसान पंचायत में ही 09 फरवरी 2025 को राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा ( एटा महोत्सव) के भव्य पंडाल में प्रस्तावित किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एवं जनपद एटा के नजदीकी जनपदों के सभी सम्मानित सक्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को उक्त सम्मेलन में सम्मिलित करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि अपनी अपनी तहसीलों में समय से बैठक में उपस्थित होकर 09 फरवरी 2025 को प्रस्तावित किसान सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से व्यापक रणनीति तैयार करें।