AMARSTAMBH

Home राज्य उत्तर प्रदेश युवा कल्याण विभाग द्वारा संग्रामपुर में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

युवा कल्याण विभाग द्वारा संग्रामपुर में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

0
युवा कल्याण विभाग द्वारा संग्रामपुर में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

अमेठी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद में आज खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड संग्रामपुर के खेल मैदान जरौटा में किया गया। उक्त खेल प्रतियोगिता शुभारम्भ पूर्व प्रधान ओम प्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया जिसमें बालक वर्ग जूनियर स्तरीय 400 मीटर दौड़ में चन्दन यादव प्रथम, सचिन द्वितीय, नीरज यादव तृतीय स्थान तथा सबजूनियर बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में ललिता यादव प्रथम, महक मिश्रा द्वितीय, आस्था तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में बालक वर्ग जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता संग्रामपुर व उपविजेता जरौटा टीम, सब जूनियर बालक वर्ग वॉलीबॉल में घीसापुर कनू विजेता व घीसापुर की टीम उपविजेता तथा बालिका वर्ग सबजूनियर वॉलीबाल में संग्रामपुर विजेता व जरौटा उपविजेता एवं बालिका वर्ग सबजूनियर कबड्डी में विजेता जरौटा व उपविजेता राजापुर तथा पुरूष वर्ग सबजूनियर कबड्डी में विजेता जरौटा व उपविजेता राजापुर की टीम रही। उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को ग्राम प्रधान संग्रामपुर मंशाराम मिश्रा द्वारा पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरण तथा कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रागिनी पाण्डेय द्वारा किया गया व आयोजित कार्यक्रम में युवक मंगल दल अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, करूणा सागर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here