Home Blog

पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार

0

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसीपी बाबू पुरवा अंजली विश्वकर्मा के निर्देशन में किदवई नगर पुलिस टीम ने ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पूर्व में एसबीआई एटीम के पास से मोबाइल छीनकर भाग निकले थे बाइक सवार। पुलिस ने छिनैती करने वालों के पास से मोबाइल बरामद किया है। आरोपित कृष्णा वर्मा, राहुल गुप्ता और कृष्णा कटियार को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो पूर्व में चोरी किए मोबाइल का भी खुलासा हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में किदवई नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम, साकेत नगर चौकी प्रभारी अभिषेक सोनकर, किदवई नगर चौकी प्रभारी प्रवास शर्मा, लाल कॉलोनी चौकी प्रभारी लोकेश कुमार, यूटी विपिन कुमार भाटी यूटी विपिन कुमार सिंह और अजीत सिंह की अहम भूमिका रही।

विश्व दिव्यांग दिवस पर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने धरना देकर काला दिवस के रूप में मनाया

0

(मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा)

पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने दिव्यांग महागठबन्धन के आवाहन पर आज विश्व दिव्यांग दिवस पर काला दिवस मनाते हुए शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा|राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि 11 माह से ईको गार्डेन लखनऊ में दिव्यांग कोटे के अस्थि दिव्यांगता वाले दिव्यांगजन मुख्य सेविका पद व लेखपाल पद के अभ्यर्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है| सरकार उनको विज्ञापन जारी करने के बाद नौकरी नहीं दे रही है| ऐसे में जब सरकार दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी, दिव्यांग पेंशन पांच हजार रूपया नहीं दे सकती तो विश्व दिव्यांग दिवस मनाना बेमानी है| आज 14 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया| वीरेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी कि दिव्यांगजन को नौकरी दिलाने के लिये 6 दिसम्बर को ईको गार्डेन लखनऊ में बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जायेगी|
आज कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, गुड्डी दीक्षित, राम आसरे पाण्डेय, मनोज त्यागी, महेश साहु,वैभव दीक्षित, गोमती, याशमीन, आशीष कुमार, सरला, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित शामिल थे|

पांचवा इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो फ्रेंडशिप में कानपुर के छात्र छात्रों ने मारी बाजी

0

पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
बच्चे मन के सच्चे सारी दुनिया की आंख के तारे खेल की जगत में कानपुर के छात्र-छात्राओं का भी कोई जो नहीं वैसे कानपुर वाले जहां भी जाते हैं अपनी छाप छोड़कर आते हैं इसी संदर्भ में पांचवा इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता राम सिंह इंटर कॉलेज बाराबंकी जिला में संपन्न हुई जिसमें कानपुर के ताइक्वांडो छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा से कानपुर से अग्रिम त्रिपाठी सब जूनियर 40 किलोग्राम अपने सामने वाले वजन छात्र के साथ ताइक्वांडो खेल में गोल्ड पदक प्राप्त किया गौरव तिवारी वरिष्ठ 70 किलोग्राम वजन के छात्र के साथ गोल्ड पदक हासिल किया,बालिका वर्ग वरिष्ठ 40 प्रोग्राम के साथ खेल में कंचन तिवारी ने कानपुर का नाम रोशन किया! इन सभी लोगों का निरुपमा गुप्ता युगान्तर सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन की निर्देशिका ने सभी बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर ऑफिशल मदन लाल मिश्रा कोच शुभांगी गुप्ता निरुपमा गुप्ता आदि लोग रहे।

दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा नाटक हम दस है,सीख,और ढूंढते रह जाओगे का मंचन प्रस्तुत किया

0

पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा संचालित कानपुर अंध विद्यालय जूनियर हाई स्कूल नेहरू नगर कानपुर विद्यालय में दृष्टिदिव्यांग छात्रों द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विद्यालय में दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा नाटक (हम दस है, सीख, और ढूंढते रह जाओगे ) का मंचन प्रस्तुत किया। यह नाटक विद्यालय के दृष्टि बाधित अध्यापक संतोष शर्मा जी के निर्देशन में छात्रों ने तैयार किया गया था साथ ही ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीम, मैन ऑफ़ द मैच को धनराशी एवं ट्राफी के साथ पुरूस्कृत किया गया | कार्यक्रम के गणमान्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रजीत सिंह ने किया| कार्यक्रम में कानपुर नगर के मन्ध्यांचल इकाई के संयोजक सुरेश चन्द्र गुप्ता, रोहित त्रिपाठी,भावना श्रीवास्तव, डॉ प्रतिभा गुप्ता,अर्पित ओमर,अखिलेश पाण्डेय, सूरज सिन्हा,संतोष शर्मा एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं समस्त स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे |

मस्तक रेखा देखकर करते हैं हर समस्या का समाधान

0

पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
संत सुरेंदर दास विगत पांच वर्षों से पिपौरी गांव मेहरबान सिंह पुरवा से आगे बाई तरफ पिपौरी गांव में आम जनमानस की सेवा कर रहे हैं। संत सुरेंदर दास मस्तिष्क रेखा देखकर ही सभी को समाधान बता देते हैं। संत सुरेंदर दास भी पहले अन्य संतों की तरह पर्ची बनाते थे मगर अब वह मस्तिष्क रेखा देखकर ही सब कुछ बता देते है। अभी तक वह लगभग 900 लोगों की शराब छुड़ा चुके है। संत सुरेंद्र दास की एक और विशेषता है कि वह भाई बहनों की संख्या दादी और दादा में पहले कौन दिवंगत हुआ यह भी बता देते हैं अगर लोगों की मांने तो मंगलवार को सुबह 12 से 5:00 के बीच पिपौरी गांव के अनोखा मंदिर में काफी भीड़ रहती है सबसे बड़ी बात यह है कि यहां किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता जिन लोगों को लाभ होता है वह अपनी श्रद्धा से दान पत्र में कुछ ना कुछ डाल देते हैं यदि कोई शारीरिक कष्ट से पीड़ित व्यक्ति आता है तो उसकी मस्तिष्क रेखा पढ़कर व्यायाम सहित तमाम चीज बता देते हैं जिससे उसके कष्ट दूर हो जाते हैं। आपके मन को पढ़ लेने की विशेष कला संत सुरेंद्र दास के पास है इस कला को सीखने के लिए उन्होंने काफी समय अपने गुरु के साथ बिताया और उन्हीं से सब कुछ सीखा है आज लोगों के बीच में अपने गुरु के द्वारा दिए हुए ज्ञान की रोशनी से लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं। आपकी जेब में पड़े हुए नोट का नंबर भी बखूबी वह बता देते हैं।

नगर पालिका परिषद कार्यालय में पुनः वापसी पर गदगद सुनील टेगोर

0


रवेन्द्र जादौन की खास खबर
टूण्डला फीरोजाबाद- मनुष्य कर्तव्यों के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करने में सक्षम हो तो उचित स्थान खुद व खुद नियमित करने का मौका प्रदान कर ही देता है। ऐसा ही एक उदाहरण नगर पालिका परिषद की बरहाल स्थिति का उदाहरण के रूप में प्रतिभाग करने वाले कर्मचारियों की सेवा भावना का जीता जागता उदाहरण है। सुनील टैगोर इज कम बैक नगर पालिका परिषद कार्यालय ÷ प्रशासनिक द्रष्टिकोण से पालिका हित में सुनील टैगोर को पुनःफील्ड कार्य से हटाकर नगर पालिका परिषद कार्यालय टूडला फिरोजाबाद में प्रभारी व्यापार लाइसेंस, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसे अति महत्वपूर्ण पदभारों पर नवीन तैनाती प्रदान की गई है। इनकी वर्तमान तैनाती टूण्डला जैड0पी0एस0पर थी। इससे पूर्व भी प्रशासनिक दृष्टिकोण से पालिका हित में सुनील टैगोर ने सैनेटरी इंस्पेक्टर,अतिक्रमण प्रभारी,सैनेटाईजिग, ड्राइवर इंचार्ज, गृहकर प्रभारी, डिमांड लिपिक प्रभारी एवं डीजल पैट्रोल वितरण प्रभारी जैसे पदभारों के प्रभार कार्य में बेहतर परफार्मेंस देकर समय समय पर उत्कृष्ट सेवायें देकर अपने कार्य का लोहा मनवाया है। अधिकांश नगरवासी इनके उत्कृष्ठ कार्य की सराहना व प्रशंसा करते हैं। सुनील कुमार टैगोर की पुनः वापसी से परिषद के कर्मचारियों व सम्पूर्ण समाज के लोगों ने हर्ष जाहिर करते हुए सन्तोष की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने टैगोर को उद्देश्यपूर्ण सफलता हासिल करने का भी आशीर्वाद प्रदान किया है।

सीवर समस्या को लेकर पार्षद ने क्षेत्रीय जनता के साथ केडीए पर दिया धरना

0

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)।
बीते कई सालों से जवाहरपुरम् सेक्टर 14 में स्थित डूडा कॉलोनी अपनी बदहाली की जिंदगी जी रही है। समय बदला कैलेंडर में लिखी तारीखों में इजाफा हुआ लेकिन डूडा कॉलोनी का विकास जस का तस रहा। यहां रहने वाले लोग सीवर की समस्या से अक्सर परेशान नजर आते हैं। घर का गेट खोलते ही बाहर दरवाजे पर चेंबर का पानी डूडा की बदहाली की कहानी कहता है।

अधिकारियों की मौन साधना का परिणाम है कि लोगों की इस समस्या का समाधान होने में लगातार अवरोध लग रहे हैं लेकिन इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए 2 दिसंबर दिन सोमवार को पार्षद अनुप्रिया दुबे व पूर्व पार्षद अशोक दुबे, पूर्व पार्षद उत्तम दुबे ने स्थानीय जनसमूह के साथ लोगों की समस्याओं को समाधान के लिए केडीए में धरना दिया और कहा कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह लोग यूं ही केडीए परिसर में बैठे रहेंगे। इस दौरान वर्तमान पार्षद अनुप्रिया दुबे व पूर्व पार्षद अशोक दुबे के द्वारा समस्याओं से लिखित पत्र भी के०डी०ए के उच्च अधिकारियों को दिया गया जिसमें विशेष तौर पर रेखांकित किया गया कि जवाहरपुरम सेक्टर 14 में स्थित डूडा कॉलोनी केडीए द्वारा बसाई गई है वहां सीवर की बहुत बड़ी समस्या है। शिकायती पत्र में आगे बताया गया कि इसी तरह कि समस्या गंगागंज गांव में भी है जहां के०डी०ए के द्वारा सीवर लाइन डाली गई है। लेकिन अभी तक इसको जल कल नगर निगम को हस्तांतरित नहीं किया गया है। शिकायती पत्र में आगे बताया गया है कि केडीए द्वारा आबादी विकसित कर दी गई है। लेकिन गंगागंज गांव की सीवर समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिस कारण लोगों को परेशानी होती है खासकर मातृशक्ति को ! इस शिकायती पत्र में यह भी विशेष तौर पर लिखा गया कि के०डी०ए द्वारा हमारे क्षेत्र के एलाटियों को परेशान किया जाता है ओएसडी रवि प्रताप से शिकायत करने के बाद भी रवि प्रताप द्वारा झूठा आश्वासन दिया गया 6-6 महीने एलाटी रजिस्ट्री के चक्कर लगा रहा है फिर भी उन लाभार्थियों को कोई काम नहीं हो रहा है।
इस दौरान इस बात को भी रेखांकित किया गया कि पार्षद इससे पहले भी समस्या से ग्रसित जनसमूह को लेकर केडीए आ चुके हैं लेकिन उन्हें काम के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला, फिलहाल पार्षद समेत लोगों के जनसमूह को समझाते हुए केडीए के उच्च अधिकारियों ने अगले एक महीने के अंदर लोगों की जन समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया है।

उन्नाव जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय में चलती मनमानी बच्चो के भविष्य के साथ होता खिलवाड़

0

मो.फारुक ब्यूरो चीफ

उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) आपको अवगत कराते चले कि जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय में होता खिलवाड़ हर तरह से बाबुओं का बोलबाला सब करते अपनी मनमानी ,जिले का शिक्षा विभाग जो सबसे बड़ा कार्यालय वहां भी बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ , आपको अवगत करा दे कि एक गरीब छात्र के पिता अशोक कुमार गुप्ता अपने बेटे के विषय परिवर्तन के लिए परिषद की वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए उन विद्यालयों को नही सम्मिलित किया गया जो 2007 से अनवरत परीक्षा केंद्र बनते चलाआ रहे है बिना किसी रुकावट के सभी कार्य पूरे कर रहे है परीक्षा केंद्र सम्बन्धी सभी आधारभूत व समुचित साधन रखते हुए भी परीक्षा केंद्र से वंचित है,जिनमे न तो छात्राओ का हित देखा गया औऱ न ही समुचित साधन ब्यवस्था, परीक्षा विभाग देख रहे विभागीय बाबू भी करते मुँहदेखी ,जिलास्तरीय टीम जो जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई उसमे भी छात्र हित न देखते हुए मनमानी तरीके से केंद्र बना दिए गए है अब जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय दे स्पष्टीकरण की क्यूं नही बनाए गए परीक्षा केंद्र, सरजू देवी माता प्रसाद इंटर कालेज बैगांव असोहा उन्नाव ग्रामीणांचल में स्थित विद्यालय में छात्र हित न देखते हुए जिलास्तरीय टीम ने नही बनाया परीक्षा केंद्र ,अब जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय दे जवाब शिक्षक बतौर परीक्षा प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार मण्डल ब्यूरो चीफ हरिकृष्ण शुक्ल ने बताया कि बोर्ड द्वारा प्रस्तावित सूची में नाम न आने के बाद जिला स्तरीय टीम के समक्ष अनुमोदन, व आपत्ति साक्ष्य के साथ दी गयी,परंतु परीक्षा देख रहे बाबू अमित, व वृंदावन ने न की सुनवाई देते रहे आश्वासन ,

2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

0

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)।
कल्यानपुर पुलिस ने सोमवार को एक युवक की गाड़ी से नाजायज गांजा बरामद कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर आवास विकास गंगा इन्कलेव जाने वाले रास्ते से कार मे सवार युवक को रोका, तलाशी मे उसके पास से 2 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है। पूछताछ मे अभियुक्त ने अपना नाम गंगा प्रसाद निवासी हाल पता शिवालिक अपार्टमेन्ट रतनपुर कालोनी बताया हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रवि कुमार शर्मा, आरिफ खान, उप निरीक्षक यूटी दीपक खटीक शामिल रहे।

पुलिस आयुक्त ने सुगम यातायात हेतु जरीब चौकी चौराहे का किया निरीक्षण

0

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस जाम के झाम की समस्या को देखते हुए कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार ने सड़क पर उतरकर चारों तरफ से राहगीरों के गुजरने एवं व्यस्ततम चौराहा जरीब चौकी का अपने सहयोगी डीसीपी यातयात रविंद्र कुमार सिंह, डीसीपी मध्य जोन दिनेश त्रिपाठी के साथ निरीक्षण किया एवं मध्य जोन के टी आई मनोज सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जाम का मुख्य कारण रेलवे फाटक होने के कारण यातायात की समस्या अक्सर उत्पन्न होने के चलते दृष्टिगत समाधान हेतु पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा पुलिस उपायुक्त यातायात व पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल की मौजूदगी में निरीक्षण किया। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिएं। इस मौके पर सम्बन्धित थाना प्रभारी व जोन के टीआई मौजूद रहे।