Home Blog

पनकी पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो आरोपी को दबोचा

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
पनकी थाना क्षेत्र में दो युवक चोरी के तीन मोबाइल लेकर बेचने की फिराक में थे। तभी मुखबिर खास की सूचना पर पनकी पुलिस टीम ने उन्हें पनकी मंदिर गेट नंबर चार से गिरफ्तार कर लिया। पनकी थाना क्षेत्र में दो युवक चोरी के तीन मोबाइल लेकर उन्हें बेचने की फिराक में घूम रहे थे। तभी मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने दोनों को पनकी मंदिर गेट नंबर चार से धर-दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पनकी कटरा निवासी नीरज (19) व शिवम (20) बताई है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी के संबंध में युवकों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी, शिव कुमार, कृष्ण कुमार, कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह शामिल रहे।

पनकी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
पनकी पुलिस ने शुक्रवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया, जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार वारंटी प्रेमबाबू गुप्ता रतनपुर कालोनी थाना पनकी का निवासी है। जानकारी देते पनकी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना में पूर्व से मुकदमा दर्ज था। जिसके बाद से ही वारंटी फरार चल रहा था । इस बीच न्यायालय से इसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। जिसके आधार पर शुक्रवार को छापेमारी के दौरान वारंटी को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक यूटी रामबाबू अनुरागी, हेड कांस्टेबल प्रमील कुमार शामिल रहे।

महिला महाविद्यालय मे एक द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख)यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ)/
आज दिनांक 20 9.2024 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर के प्रेक्षागार में समाजशास्त्र विभाग एवं ICWA (indian council of world affairs) द्धारा प्रायोजित एक द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है “ASEAN _INDIAN: Youth and socio cultural connectivity” उद्घाटन में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, उपकुलपति, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ,सम्मानित अतिथि श्रीमती कुमकुम स्वरूप ,संरक्षिका दयानंद शिक्षण संस्थान कानपुर, इंजीनियर गौरवेंद्र स्वरूप, सचिव प्रबंध समिति महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनंत स्वरूप ,सदस्य प्रबंध समिति महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर, मुख्य वक्ता प्रोफेसर रमेश कुमार मिश्रा ,अध्यक्ष एवं पूर्व विभागा ध्यक्ष राजनीतिक विज्ञान ,विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह प्राचार्य पीपीएन डिग्री कॉलेज कानपुर ,प्रोफेसर रवि रमेश चंद्र शुक्ला, अध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडीज जे.एन.यू.नई दिल्ली ,डॉक्टर अन्वेशा घोष ,रिसर्च फेलो ICWA, संगोष्ठी निर्देशिका एवं प्राचार्य प्रोफेसर अंजू चौधरी महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर तथा संयोजिका डॉक्टर अर्चना मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर मा लयार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया।
तत्पश्चात प्राचार्य जी ने अपने स्वागत वक्तव्य में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा समय-समय पर आयोजित सेमिनार विद्यार्थियों व शोधकर्ताओं को न केवल सामरिक महत्व की जानकारी प्रदान करते हैं बल्कि शैक्षिक ,सामाजिक, राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्याप्त चुनौतियों व समस्याओं का समाधान भी करते हैं। डॉ अन्वेशा घोष रिसर्च फेलो ने ICWA के इतिहास, दृष्टिकोण ,संरचना और गतिविधियों के बारे में बताया भारत और आसियान के सांस्कृतिक जुड़ाव के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि युवा पीढ़ी इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है
तदंतर सेमिनार संयोजिका डॉक्टर अर्चना मिश्रा ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में परिस्थितियों के आलोक में प्रस्तुत सेमिनार के द्वारा युवाओं और सामाजिक सांस्कृतिक संबंधों की सुदृढ़ता को आसियान भारत संबंधों पर परिचर्चा के माध्यम से जानने का प्रयास किया गया है ताकि इस दिशा में विभिन्न स्तरों पर और अधिक ठोस प्रयास किया जा सके।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महोदय ने प्रेक्षागार में उपस्थित प्रबुद्ध गण तथा विद्यार्थियों को सामाजिक सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में आसियान भारत संबंधों के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान करते हुए भारतीय युवाओं के जीवन के विभिन्न पक्षों पर पढ़ने वाले प्रभाव से अवगत कराया।
इसी क्रम में दयानंद शिक्षण संस्थान की संरक्षिका एवं प्रेरणा स्रोत श्रीमती कुमकुम स्वरूप ने महाविद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन करते हुए प्रस्तुत संगोष्ठी के आयोजन पर बधाई दी एवं परिचर्चा के लिए चयनित विषय का सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया इसके पश्चात
मुख्य वक्ता एवं अध्यक्ष प्रोफेसर रमेश मिश्रा जी ने आसियान भारत के सामाजिक सांस्कृतिक संबंधों के महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं के भावी जीवन पर उक्त संबंधों के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव की समीक्षात्मक दृष्टिकोण से विवेचना की एवं विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया।
तदुपरांत विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह ने विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं की आसियान संगठन के महत्वपूर्ण बिंदुओं व उसके वैश्विक प्रभाव की जानकारी प्रदान की। इस क्रम में अपने विचार साझा करते हुए डॉक्टर रवि ने भारत और आसियान संबंधों की सुदृढ़ता के लिए जिम्मेदार उद्देश्यों की जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों को जागरूक किया। एवम कहा कि मैं हमेशा आशियां भारत संबंध को लेकर तत्पर रहता हूं
इसके उपरांत सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संगोष्ठी की पुस्तक “ASEAN – INDIAN: Youth and socio cultural connectivity “सहसंयोजक डॉक्टर प्रीति द्विवेदी की पुस्तक Exelusion,marginalisation and stigoratised illness तथा सह संयोजीका व प्रेस प्रभारी डॉक्टर सबा यूनुस की पुस्तक social media influence and genz का विमोचन किया गया ।
समस्त कार्यक्रम का प्रभाव पूर्ण संचालन प्रोफेसर प्रज्ञा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया उद्घाटन सत्र के उपरांत सेमिनार के प्रथम तकनीकी सत्र का शुभारंभ प्रोफेसर राजीव कुमार,( विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग डीबीएस कॉलेज कानपुर) की अध्यक्षता में किया गया विशिष्ट वक्ता डॉक्टर मानस उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर लाइफ लोंग लर्निंग एंड एक्सटेंशन सीएसजेएम विश्वविद्यालय ने भारत के समावेशी विकास को दृष्टिगत रखते हुए भारत व आसियान संबंधों पर प्रकाश डाला ।प्रथम तकनीकी सत्र में सामाजिक सांस्कृतिक पर्यावरण एवं पर्यटन से संबंधित लगभग 20 शोध प्रपत्र प्रस्तुत किए गए प्रथम तकनीकी सत्र के अंत में अध्यक्ष महोदय ने प्रस्तुत शोध प्रपत्रों का संश्लेषणात्मक विवेचन करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों से जूझते युवाओं में बेहतरीन चरित्र को आशियां भारत संबंध नई धार देने में सक्षम है कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर नम्रता पांडे के द्वारा किया गया।
इसके पक्ष द्वितीया तकनीकी सत्र का शुभारंभ प्रोफेसर इंद्रमणि राजनीति विज्ञान विभाग वीएसएसडी कॉलेज कानपुर की अध्यक्षता में किया गया।
विशिष्ट वक्ता डॉ अरविंद शुक्ला गवर्नमेंट पीजी कॉलेज बिंदकी डॉक्टर ज्योति सिदाना , एसोसिएट प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग गवर्नमेंट आर्ट्स गर्ल्स कॉलेज कोटा राजस्थान ने कहा कि भारत और आसियान के बीच वस्तु व्यापार में लगातार वृद्धि हो रही है संबंधों की मजबूती
हेतु भारत ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं । द्वितीय तकनीकी सत्र में भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए शिक्षाविदों एवं शोधार्थियों ने राजनीतिक आर्थिक एवं सुरक्षा संबंधी लगभग 10 शोध प्रपत्र प्रस्तुत किए। प्रस्तुत तकनीकी सत्र की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष प्रोफेसर इंद्रमणि ने कहा कि वर्तमान समय में भारत दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के मध्य अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुका है संपूर्ण तकनीकी सत्र का क्रमबद्ध संचालन डॉक्टर आकांक्षा शुक्ला के द्वारा किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं सहित श्रीमती वंदना शर्मा, प्रोफेसर ममता गंगवार ,प्रोफेसर प्रतिभा श्रीवास्तव , डॉ ममता मिश्रा,प्रोफेसर संगीता शितानी ,,प्रोफेसर ज्योति किरण डॉक्टर निषात फातिमा, डॉक्टर डॉक्टर मधु गुप्ता ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय. महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष ने सरायमीर पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार स्व शोएब आलम को दी श्रद्धांजलि

0

सरायमीर – आजमगढ़

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने संगठन के अन्य पत्रकारों के साथ वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शोएब आलम के घर सान्त्वना देने सरायमीर के खरेवा मोड स्थित आवास पर पहुंचे। प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष ने उनके पुत्र पत्रकार अबू हमजा से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया। प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का हर सदस्य इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। जहां संगठन की जरूरत पड़ेगी हम लोग शोकाकुल परिवार के साथ खड़े मिलेंगे। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय शोएब आलम को श्रद्धांजलि भी दी। बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार शोएब आलम की हृदय गति रुक जाने से आसामिक मृत्यु हो गई थी। स्वर्गीय शोएब आलम के घर पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय शोएब आलम का हम लोगों के बीच में ना रहना पत्रकारिता जगत एवं हम लोगों के लिए अपूरणीय छति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। इस अवसर पर जिला प्रभारी विशाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेहनगर दीपक सिंह, सूरज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

महाराजपुर थाना क्षेत्र में ईट से कूचकर महिला की निर्मम हत्या, नातिन भी घायल

0

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) /
महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला की नातिन को भी हत्यारे ने मारने का प्रयास किया। दोनों के सिर को ईंट से कूंचा गया। परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार,अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर , डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार, एसीपी के साथ महाराजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। हत्या क्यों और किसने की, अभी यह स्पष्ट नहीं है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर गांव निवासी विधवा कुसमा देवी (55) के पति शंकर सविता का करीब 10 साल पहले निधन हो गया था। कुसुम के दो बेटे हिमांशु और गोविंद हैं। दोनों बेटे कानपुर के बाहर नौकरी करते हैं। कुसमा देवी अपनी दोनों बहुओं से अलग एक पुराने घर में रहती थीं। गुरुवार रात वह अपने घर के आंगन में 9 साल की पारिवारिक नातिन प्रियांशी के साथ सोई थीं। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक कुसमा देवी घर के बाहर नहीं निकली तो परिवार के लोगों को संदेह हुआ। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि कुसमा देवी का खून से सना शव आंगन में पड़ा था। नातिन के सिर पर भी चोट के निशान थे। बच्ची की सांस चलती देख परिजनों ने आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। बच्ची को गंभीर हालत में हैलट भेजा गया है। डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी गिरफ्तार होगा। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार हत्या की सूचना पर वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले का जायजा लिया। पीड़ित परिवार से मिलकर पुलिस आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वजन त्यौहार आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण स्तर का आकलन जारीमाताओं और पालकों को दी जा रही है पोषण आहार की जानकारी…

0

एमसीबी/मनेन्द्रगढ़ – 19 सितम्बर प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह महाअभियान के अंतर्गत वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के पोषण स्तर का लगातार आकलन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत, जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में 0 से 6 साल तक के बच्चों के पोषण स्तर का आकलन किया जाता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में, बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने और कुपोषण से होने वाले नुकसान के बारे में गर्भवती माताओं और पालकों को जागरूक किया जा रहा है। केन्द्रों में बच्चों के वजन त्यौहार मनाने, सही पोषण, देश रोशन, और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, पौष्टिक आहार की जानकारी देते हुए माताओं को बच्चों के भोजन में हरी सब्जियां, चावल, दाल, और रोटी को शामिल करने की सलाह दी जा रही है। पोषण के विभिन्न स्रोतों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।

उपकार केशरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट

मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय के बाद सिजेरियन डिलीवरी, चिरमिरी में पदस्थ्य डॉ. उषा लकड़ा देती है सेवा…

0

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षो से महिला रोग विशेज्ञ डॉक्टर नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसके कारण क्षेत्र की जनता को कई परेशानियों के साथ अधिक राशि खर्च कर निजी अस्पताल में इलाज और प्रसव हेतु जाना मजबूरी सी बन गयी थी. इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में महिला रोग विशेज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना भी करवा . मगर कोई डॉक्टर अस्पताल में पदभार ग्रहण नहीं कि। अब जिले के सीएमएचओ डॉक्टर अविनाश खरे और डीपीएम डॉक्टर पी.के. सोनी के प्रयास से चिरमिरी में पदस्थ्य डॉक्टर उषा लकड़ा को मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा दे रही हैं. डॉक्टर लकड़ा सप्ताह में दो दिन मनेन्द्रगढ़ सेवा दे रही हैं. साथ ही जिन गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन डिलीवरी होना होता है उसके के लिए डॉक्टर लकड़ा को फोन के माध्यम से बुलाया जाता। आज ऐसे ही मामले में प्रसूता सूर्यवंता यादव ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ हैं. इस तरह मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बहुत हद तक समस्या दूर होती दिख रही है।

उपकार केशरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट

बंदरों के दौड़ाने से वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत।

0

मो.फारुक
ब्यूरो चीफ उन्नाव

पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) बीते गुरुवार को ग्राम रामापुर में बंदरों के दौड़ाने पर छत से गिरे वृद्ध की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। वही घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रामापुर निवासी नन्हे लाल 55 पुत्र बुद्धा का 8 वर्षीय नाती कृष्ना बीते शुक्रवार की सुबह छत पर गया था। जहां मौजूद बंदरों ने उसे दौड़ा लिया था और नाती के चिल्लाने पर बचाने गये नन्हे लाल को अचानक बंदरों के झुण्ड ने दौड़ा लिया। जिसपर वह दहशत वश छत से नीचे इंटर लाकिंग पर आ गिरा जिससे गम्भीर रुप से घायल हो गये थे। वही ईलाज को परिजन फौरन स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंचे थे जहां हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से हैलट कानपुर रेफर कर दिया। था जहां ईलाज के दौरान आज गुरुवार की भोर पहर उसकी मौत हो गयी।घटना की खबर मिलते ही पत्नी कुसमा देवी, पुत्र सुनील, अशोक, अमन, अखिलेश व बेटी पूजा आदि परिजनों में कोहराम मच गया और हाल बेहाल है।

आदिवासी बैगा जनजाति की महिला भाजपा नेत्री जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा न्याय के लिए लगा रही है गुहार, शिकायत पर नहीं हो रहा कार्यवाही, राज्य महिला आयोग तक लिख चुकी पत्र…

0

एमसीबी- देश के राष्ट्रपति आदिवासी समाज से प्रदेश के मुख्यमंत्री आदिवासी समाज से यहां तक कि विधानसभा में क्षेत्र में आदिवासी महिला विधायक उसके बाद भी महिला आदिवासी जनप्रतिनिधि के शिकायत पर कार्यवाही नहीं होना वास्तव में दुर्भाग्य की बात है। दरअसल मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर की जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा के साथ गाली गलौज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में महिला जनपद अध्यक्ष ने भगवानपुर के राकेश बर्मन नामक युवक पर लगा आरोप लगाते हुवे थाने में लिखित शिकायत की है. 9 सितम्बर को दिए शिकायत पत्र में जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाया है. मगर अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं कि है. थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि जनपद अध्यक्ष की शिकायत पर जांच जारी है।

उपकार केशरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट

मर्डर केस के अभियुक्त को दो दिन के अंदर रौशनगंज की पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार।

0

मर्डर केस के अभियुक्त को दो दिन के अंदर रौशनगंज की पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

रौशनगंज थानाध्यक्ष अंगद पासवान की कार्रवाई को देखकर भौचक रह गए ग्रामीण जनता

मगध प्रमंडल इंचार्ज निलय सिंह

गया (दैनिक अमर स्तम्भ)जिला के बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत रौशनगंज थाना के बैतल पंचायत अंतर्गत नवादा गांव में 17 सितंबर को मंजरी कला की जंगल में एक वृद्ध व्यक्ति को गोली मारकर कर दिया था मर्डर। वही रौशनगंज थानाध्यक्ष अंगद पासवान की कार्रवाई गुप्त सूत्रों के मुताबिक नवादा के ही गांव से दो युवकों को रात्रि में छामामारी करके कर लिया है गिरफ्तार। गिरफ्तार लोगों की पहचान नवादा गांव के रहने वाले राहुल पासवान अभय मिस्त्री गिरफ्तार करके थाने ले गई है हालांकि पुलिस ने अभय मिस्त्री घर से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। आपको बताते चलें कि नवादा गांव अति नक्सल प्रभावित इलाका से गुजरता है।लेकिन इसके बावजूद भी बिना डर भय के नवादा गांव में छापामारी करने के लिए घुस गए। ग्रामीण बताते हैं कि इसके पहले कोई भी थानाध्यक्ष मर्डर भी हो जाता था तो कोई भी थानाध्यक्ष गांव मे नहीं आते थे। लेकिन वही आज मनचले युवक को घर दबोचने के लिए इनकी मेहनत रंग लाई है।