दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर, 25 दिसम्बर 2024
प्रताप नगर चौराहा, मुरलीपुरा स्थित शिव हनुमान मंदिर में पितामह फाउंडेशन के तत्वाधान में तुलसी पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पितामह फाउंडेशन की अध्यक्ष, मेनका शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। समारोह में मंच की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथियों में डॉ. रेनू जैन, मुन्नी , डॉ. शीला अग्रवाल, छबल दास,प्रियंका अग्रवाल, और सुष्मिता मंगल शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों को श्यामा तुलसी पौधे वितरित किए गए, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस आयोजन को सभी ने सराहा और पितामह फाउंडेशन की इस पहल की प्रशंसा की।