आओ लाए हर चेहरे पर मुस्कान
मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ)
कानपुर मे उड़ान सेवा संस्थान के तत्वावधान में सदुल्लापुर बस्ती में जरुरतमंद लोगों के लिए कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बस्ती के सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों ने भाग लिया।
संस्थान की निदेशक उषा तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को राहत प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े, स्वेटर और अन्य आवश्यक वस्त्र वितरित किए गए।
उषा तिवारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है। कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति कपड़ों के अभाव में पीड़ित न हो। उड़ान सेवा संस्थान समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्रीय पार्षद वेद प्रकाश गौतम ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की और कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया। यह कार्यक्रम उड़ान सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक उत्थान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का एक और महत्वपूर्ण कदम है। और इस कार्यक्रम में हमारे सहयोग के कहीं भी कोई भी आवश्यकता हो तो हम करने के लिए तत्पर हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के गंगागंज प्राथमिक विद्यालय से नीरू भाटिया, सुजानगंज प्राथमिक विद्यालय नीति सिंह सुभाष चिल्ड्रन समिति से मंजू दुबे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशील आकाश तिवारी एवं स्पर्श तिवारी संस्थान की वरिष्ठ कार्यकर्ता रचना चतुर्वेदी उपस्थित रही।