महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पिछले करीब 9 वर्षों से कानपुर देहात सहित आसपास के जिलों में किसानों एवं आम जनमानस को कानपुर शहर की दर पर नए मोटरसाइकिल से लेकर जेसीबी तक के टायर ट्यूब उपलब्ध करा रही महादेव एंड संस टायर्स एमआरएफ एजेंसी की 9वीं वर्षगांठ पर 31 दिसंबर 2024 से लेकर 01 जनवरी 2025 तक लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें 31 दिसंबर 2024 को सुबह अखंड पाठ की शुरुआत होगी, वही 01 जनवरी 2025 को सबसे पहले हवन यज्ञ किया जाएगा, जिसके बाद पुराने ट्रैक्टर खरीद बिक्री वाली कानपुर मंडल की इकलौती ट्रैक्टर एजेंसी का शुभारंभ व उद्घाटन के साथ-साथ एक विशाल जागरूकता सम्मेलन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में पूरे रसूलाबाद तहसील से संबंधित 180 गांव के लोगों को आमंत्रित वाले विशाल भंडारे का शुभारंभ किया जाएगा, जो लगातार आम जनमानस के आने तक चलता रहेगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए महादेव और टायर्स एमआरएफ एजेंसी एवं ट्रैक्टर एजेंसी के संचालन प्रमुख विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सरहनीय ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) बतौर मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुचेता यादव विशिष्ट अतिथि शामिल होंगी।