महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। उ०प्र० पुलिस कम्प्यूटर कर्मचारी वर्ग (अराजपत्रित) सेवा नियमावली-2011 में निहित निर्देशों के अन्तर्गत विभागीय परीक्षा में सफल एवं सेवाभिलेखों के मूल्यांकन के आधार पर कानपुर में कार्यरत कुल 34 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए (समकक्ष मुख्य आरक्षी) से कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी (समकक्ष एएसआई) के पद पर पदोन्नत हुए।
पदोन्नति प्राप्त सभी 34 कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए पिपिंग सेरेमनी कराये जाने हेतु पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा जारी आदेश के क्रम में मंगलवार दिनांक 07.01.25 को संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, समस्त जोनल पुलिस उपायुक्त ने अपने अधीनस्थ कुल 34 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के कन्धों पर एक स्टार लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी। वही पदोन्नत हुए सभी कर्मचारियों ने अधिकारियों का मुँह मीठा कराते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
पदोन्नत पाने वाले कर्मचारियों मे निधि श्रीवास्तव, आकाश राय, अमित कुमार चौरसिया, इन्दिरेश कुमार पाल, अनुराग सिंह, रोहित कुमार, अमर मिश्रा, रवि कश्यप,गौरव कुमार दीक्षित, संदीप लोधी, विनय पांडेय, रविन्दर, रोहित कुमार, ललित बाजपेई, रवि शुक्ला, ज्योति त्रिपाठी, सतेन्द्र कुमार यादव, आरिफ अंसारी, सुधांशु मिश्रा, मो0 जफर इकबाल, मो0 श्योएब, पिंकी पाल, तन्मय चक्रवर्ती, मोहित कुमार, हिमांशु श्रीवास्तव, दुर्गेंद्र कुमार, रवि वर्मा, मो0 सोयब, इस्तखार अहमद, विनीत कुमार सोनी, आलोक सिंह, अनिरूद्ध पाल, जितेन्द्र कुमार यादव, हर्ष कुमार है।