जय प्रकाश ठाकुर
दंतेवाड़ा (अमर स्तम्भ)। सामाजिक कार्यकर्ता व सर्व समाज प्रवक्ता संजय पंत जारी प्रेस नोट में कहा कि ग्राम पंचायत पोंदुम पटेल पारा में निवासरत ग्रामीणों को, 30.से.35 ,सालों से पीने की शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका था। गर्मी के मौसम में मजबूरी वस प्यास बुझाने हेतु नदी में झिरिया बनाकर गंदा पानी पीने पढ़ रहे थे। और बारिश के मौसम में खेतों के किनारे झुरिया बनाकर मजबूर बस गंदा पानी पीने पढ़ते थे। हर 5 साल में सरपंच सचिव व सत्ता बदलती थी। लेकिन पटेल पारा में बसे ग्रामीणों लोगों को,30.से.35,सालों से पीने का साफ पानी नसीब नहीं हो पाई थी। और आज पर्यंत तक शासन प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि नेता सड़क बिजली मुहैया नहीं करवा पाई हैं। बारिश के मौसम में काफी परेशानियां होती हैं। छोटे कीचड़ भरी रास्ते व खेतों के छोटे छोटे मेड़ों के रात से चलने व आवागमन करने पड़ते हैं। जिससे सांफ बिच्छू के डसने की आए दिन डर बना रहता है। पटेल पारा में बसे ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में नदी से गंदा पानी व बारिश के मौसम में खेतों में जरिया बनाकर गंदा पानी पीने में मजबूर थे।पटेल पारा में बसे ग्रामीणों ने अपने समस्या को सामाजिक कार्यकर्ता व मूल समाज प्रवक्ता संजय पंत को अवगत कराई।
सामाजिक कार्यकर्ता व समाज प्रवक्ता संजय पंत ने कहां की ग्रामीणों ने मुझ पर विश्वास भरोसा कर अपनी मूलभूत सुविधा मुहैया कराने हेतु पीने की शुद्ध पानी सड़क बिजली की समस्या को अवगत कराई हमने ग्रामीणों की समस्या को देख गंभीरता से लिया और *अमर स्तम्भ अखबार* के द्वारा प्रमुखता से उठाई और *अमर स्तम्भ* ने प्रकाशित कर भरपूर सहयोग किया। पेपर कटिंग पीएचई विभाग के ई साहब को भेज कर पटेल पारा में पीने की शुद्ध पेयजल की समस्या के बारे में बोरिंग विभाग के ई साहब अवगत कराई गई ई साहब ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत बोर करवाकर बोरिंग लगवाकर पटेल पारा में निवासरत ग्रामीणों को पीने की शुद्ध पेयजल मुहैया करवाई। पटेल पारा में निवासरत ग्रामीण खुश हुए। पटेल पारा में निवासरत ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता संजय पंत ने मीडिया अमर स्तम्भ को जिला प्रशासन और बोरिंग विभाग के ई साहब व बोरिंग विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर समाज के प्रति निष्ठावान पूर्वक हर समाज हित में काम करते हुए मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने हेतु हर ज्वलंत मुद्दों को मीडिया के माध्यम से उठाते हुए शासन प्रशासन को अवगत कराने व आवेदन निवेदन करते हुए हर संभव कार्य करने की प्रयासरत रहेगी सर्व मुल समाज हित में।