■ पहली बार में ही दिया इण्टर में सिटी टॉपर,
विज्ञान वर्ग में विद्यालय के दो छात्र आशीष पोरवाल एवं अर्पित पाण्डेय बने जनपद टॉपर
■ एकेडमी के चेयरमैन डॉ आनंद एवं निदेशिका नीलम आनंद ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं को माल्यार्पण कर बधाई दी
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ कानपुर/ब्यूरो औरैया
जनपद की सुप्रसिद्ध सुदिति ग्लोबल एकेडमी औरैया ने एक बार फिर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में इतिहास
रच दिया।।
सी०बी०एस०ई० कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के घोषित नतीजों में सुदिति ग्लोबल एकेडमी औरैया के छात्र-छात्राओं ने लगातार सर्वाधिक टॉपर्स देकर फिर नया इतिहास रचाते हुए 22 जुलाई को घोषित परिणामों में कक्षा 12 से विद्यालय के छात्र आशीष पोरवाल और अर्पित पांडेय ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से औरैया शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही साथ विज्ञान वर्ग में इन दोनों छात्रों ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय के छात्र केशव कुमार ने 98.4 प्रतिशत अंको के साथ औरैया में दूसरा तथा छात्र अमन त्रिपाठी ने 97.6 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ कक्षा 10 के परिणाम में भी अपने पुराने इतिहास को दोहराते हुए इस वर्ष भी विद्यालय के छात्रों द्वारा शत प्रतिशत परिणाम दिया गया जिसमे देवांशु दीप, सलोनी सेंगर, आदर्श त्रिपाठी ने 97% अंक प्राप्त किये | इसके अतिरिक्त कक्षा 12 की प्रज्ञा मिश्रा ने 97% , उन्नति गुप्ता ने 96.6% , उपवन पाल ने 95.4% , शिवम् कुमार ने 94.4%, आशीष शुक्ला ने 94%, अन्वेषा अवस्थी ने 93.8%, महविश ने 93.6%, वैष्णवी गुप्ता व इशिका सक्सेना ने 93.4%, तरुण दीक्षित ने 92.8% , अर्शी दीक्षित ने 92.6%, यश चतुर्वेदी ने 92.4%, उज्जवल सिंह ने 92.2%, नैंसी गुप्ता ने 90.8%, ख़ुशी वर्मा ने 90.6%, ओमजी दीक्षित ने 90.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। तथा कक्षा 10 के आर्यन चतुर्वेदी 96.8, अनुष्का सिंह 96.2, अद्वितीय मिश्रा 96.0, सुहानी 95.8, रिषभ पाल 95.2, शिवानी यादव 95.0, त्रिशभी सिंह 94.8, विश्वास पाण्डेय 94.2, सूर्यांश 93.8, प्रान्जुल पाण्डेय 93.6, उज्जवल 93.4, तान्या दीक्षित 93, तेजस 92.8, भूमि तिवारी 92.6, पारुल तोमर 90.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया | स्मरणीय है कि कक्षा 10 में भी अपनी पहली ही बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र आशीष पोरवाल ने 98.6% अंक प्राप्त करके औरैया जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। संस्था के चेयरमैन डॉ आनंद ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं के कठोर परिश्रम के कारण ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आया है। डॉ आनंद एवं निदेशिका नीलम आनंद ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं को माल्यार्पण कर बधाई दी। डॉ आनंद ने कहा कि इन बच्चों ने अद्वितीय उपलब्धि के साथ-साथ अपने अपने माता-पिता को भी गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के अभिभावक एवं विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक अरविन्द तोमर, शिक्षकगण प्रशांत गुप्ता, आशीष तिवारी, ब्रजेश चौधरी, देवेश तिवारी, अजय चौबे, राहुल पाण्डेय, देवशक्ति, मतीन खान, विनय कुमार, अभिनेश इत्यादि उपस्थित रहे व छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दिया |