■ ग्राम प्रधान अनीता यादव की उपस्थिति में मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकुट राजपूत व खंड विकास अधिकारी बिधूना जितेंद्र यादव ने फहराया तिरंगा*
घनश्याम सिंह
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
जनपद औरैया के बिधूना विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अनेसौं में धूमधाम से स्वाधीनता दिवस मनाया गया,इस मौके पर ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति में अमृत सरोवर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में समाजसेवी मुकुट राजपूत एवं खंड विकास अधिकारी बिधूना जितेंद्र यादव ने तिरंगा फहराया ।
ग्राम अनेसौं स्थित नवनिर्मित अमृत सरोवर तट पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी बिधूना जितेंद्र यादव तथा एडीओ प्रवीण कुमार,ग्राम विकास अधिकारी शशीकांत मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वाधीनता दिवस समारोह में चार चांद लगा दिए, इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बिधूना जितेंद्र यादव व मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकुट राजपूत ने संयुक्त रूप से झंडा फहराया,इस मौके पर अपने संबोधन में खंड विकास अधिकारी बिधूना जितेंद्र यादव ने कहा स्वाधीनता दिवस हमें जंगे आजादी की याद दिलाता है उन्होंने बताया कि जंगे आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के महान शहीद सेनानियों ने हमें जो यह आजादी सौंपी है इसे हम सबको मिलजुल कर शाश्वत रखना है, कहा कि ग्राम से लेकर राष्ट्र के विकास में योगदान करना है उन्होंने कहा स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हमें मिलजुल कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता कायम रखनी है,इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी दलवीर सिंह यादव, डॉ प्रमोद यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लल्लन यादव, बलराम सिंह, अशोक यादव, लाखन सिंह, गोरेलाल,पीलू सेंगर, प्रमोद कुशवाहा,मान्या पंचायत सहायक,चंद्रभान आदि तमाम ग्रामीण व संभ्रांत जन उपस्थित रहे।।