मनेन्द्रगढ
शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर मनेंद्रगढ़ में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विजय इंग्लिश मीडियम की श्रीमती इंदिरा सेंगर सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती उमा गुप्ता शचींद्र सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा श्रीमती गीता सक्सेना सुश्री निशा वर्मा श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर एवं ए के डे रविशंकर साहू एम एल गुप्ता संतोष गुप्ता कृष्णा शेकदार जे एस सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही।संकुल स्तरीय इस कार्यक्रम में लालपुर डोमनापारा साल्ही बिछली बसोरपारा कालमडाडं एवं चिमटीमार के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुख के सक्रिय सहयोग से संस्था के सभी शिक्षको ने वरिष्ठ शिक्षको का सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।श्रीमती सेंगर ने शिक्षको को अपना दायित्व पूर्ण निष्ठा से निर्वाह करने का संदेश दिया । शचींद्र सिंह ने कहा शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी और संस्था के योग से पूर्ण होती है। श्रीमती गोयल ने कहा कि शासकीय शालाएं किसी भी कीमत में कम नहीं है।आज उच्च पदों पर आसीन कितने अधिकारी शासकीय शालाओं से पढ़कर निकले है। रविशंकर साहू ने विद्यार्थियों को 3डी का पालन करने का सुझाव दिया।
डिग्निटी डिसिप्लिन और डिवीजन।
इस अवसर पर एम एल गुप्ता सेवानिवृत्त लेखापाल ने शाला को भेट स्वरुप दीवाल घड़ी प्रदान कि।
के के डे और गीता सक्सेना ने विद्यार्थियों को सतत अभ्यास और मनोयोग से अध्ययन करने को कहा। कार्यक्रम का संचालक श्रीमती संगीता रॉय शैल पंकज अविनाश ठाकुर एवं सुश्री लक्ष्मी वर्मा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीबी सोनी एवं विनोद सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही अंत में संस्था प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह भेट कर वरिष्ठों जानो का आभार व्यक्त किया
गुलशन आंसरी तहसील संवाददाता मनेंद्रगढ़