धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल
घर से लेकर सड़कों तक पर दिखी होली की उमंग
तालबेहट। तहसील मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत पूरा विरधा क्षेत्र के पुराखुर्द वाणी सरकार मंदिर पर रंग,गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली बुधवार को पूरे न्याय पंचायत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में थे। बुधवार को पूरे क्षेत्र में होली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ पूरे क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण रहीं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। तहसील क्षेत्र में होली की उमंग मंगलवार से ही दिखने लगा था। मंगलवार की शाम होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते- होते लोग होली की मस्ती में डूब गए। बच्चों की मस्ती तो मंगलवार शाम से ही दिखने लगी थी। होली है होली है की गूंज हर गली, हर मुहल्ले में गूंजने लगी। बच्चे सुबह होने का इंतजार करने लगे। बुधवार की सुबह मौसम में ठंडापन था, लेकिन यह ठंडापन बच्चों के उत्साह को रोकने में विफल रहा। यहीं हाल आमजनों का भी रहा। दोपहर 3:00 बजे के बाद वाणी सरकार मंदिर पुराखुर्द परिसर होलियाना मुड़ में नजर रहा था। होली आई रे कन्हाई, रंग बरसे की धून पर लोगों का जो थिरकना शुरू हुआ वह शाम तक जारी रहा। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी राजाराम यादव, अमोल सिंह राजपूत,रामसिंह राजपूत, नरेंद्र यादव,राजेश कुमार पत्रकार स्नेह यादव झावर ,राजपाल राजपूत, कल्याण राजपूत ,तिलक राजपूत ,जानसिंह यादव
राजकुमार यादव, चंद्रशेखर राजपूत, प्रवीण राजपूत, दिनेश राजपूत, राहुल राजपूत आदि लोग एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।