आपको बता दें कि आज हनुमान जयंती के अवसर पर नदी पार श्री फालाहारी धाम हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना की गई और भजन कीर्तन किया गया और प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया और महंतजनो एवं संस्थापक जनो कि उपस्थित में शाम होते ही आम जनमानस एवं श्रद्धालुगण भोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए और मंदिर परिसर जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से गूंज उठा ।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख एमसीबी/कोरिया कि रिपोर्ट