मो.फारुक संवाददाता
पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ)पुरवा उन्नाव। नगर के पीराशाह स्थित जामा मस्जिद में रमज़ान के पाक महीने में ख़ास नमाज़ तरावीह कुरआन पाक मुकम्मल हुई। वहीं रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए सबसे पाक महीना माना जाता है यह महीना इबादत का महीना होता है। मुसलमानो में यह मान्यता है की ये महीना रहमत व बरकत ले कर आता है। हर मुसलमान को चाहिए कि इसमें तमाम तरह की बुराइयों से दूर रहे और अपने विचारों में शुद्धता रखे, किसी को नुकसान न पहुंचाये, ज्यादा वक्त इबादत में गुजारे। वहीं इस महीने में मस्जिदों में पवित्र ग्रंथ कुरआन की तिलावत कर तरावीह पढ़ाई जाती है। जिसे हाफिज ए कुरआन जिन्हें कुरान पूरी तरह से पुख्ता याद रहती है, वहीं पढ़ाते है पुरवा नगर के पीराशाह की जामा मस्जिद में कुरआन की तिलावत कर तरावीह मुकम्मल हुई। जहां जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद इस्लामुद्दीन बरकाती साहब ने चांद रात से बाद नमाज़े ईशा तरावीह शुरु की थी। वहीं उन्नीस वें रोज़े को नमाज़ ए कुरआन पाक पढ़ तरावीह मुकम्मल होते ही नमाजियों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दिया साथ ही मौलाना इस्लामुद्दीन बरकाती साहब व मस्जिद के मोज्जन रुस्तम बाबा को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस दौरान फातिहा कुरआन खानी वगैरह हुई। और सभी को शिरीनी तकसीम की किया गया। इस मौके पर उलमाओं में जामा मस्जिद पेश इमाम मौलाना मोहम्मद इस्लामुद्दीन बरकाती, दिलदार अहमद, अशरफी, मौलाना नसीम, कारी शरीफुद्दीन, कारी मेंहदी हसन, कारी नसीरुद्दीन, हाफिज मोहम्मद फहीम, हाफिज मोहम्मद अतीक, रियाजुल हसन, हाफिज मोनिस रजा, मौलाना आरिफ रजा, मौलाना मोहम्मद अली, हाफिज आदिल, हाफिज इमरान, हाफिज कारी कौसर, हाफिज मेहंदी, हाफिज इस्लाम, हाफिज मुस्लिमीन, मौलाना नसीम, मौलाना समीम साहब, रहे। मेला प्रबंधक अकील अहमद व वसीम अहमद ने सभी सम्मानित उलमाओं को सम्मानित किया। व तमाम नमाजियों ने सिरकत फरमाए रहे। वहीं मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई।