इमरान खान संवाददाता
इटावा/ताखा ( दैनिक अमर स्तंभ)
ताखा मे आंधी पानी से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है तेज आंधी के चलते 33 पोल टूटकर कर जमीन पर गिर पडे है जबकि तीन स्थानो पर ट्रासंफार खराब हो गए हैं वही ओले गिरने से किसानो की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है ताखा क्षेत्र में सोमवार की रात आए आंधी तूफान जमकर नुकसान किया है किसानो की फसलों मे ओले गिरने से मक्का मूंग और उडद को भारी नुकसान हुआ है ताखा के रूद्रपुर सरसईनावर ऊसराहार भरतपुर खुर्द बदकन शाहपुर टिपटिया भरतिया ताखा के आसपास वारिश के साथ ओले गिरने से किसानो की खेतों मे खडी फसले टूट गई है तमाम किसानो के खेतों मे रखे गेहू के गठ्ठर पानी से तर बतर हो गए हैं वही तेज आंधी आने से सबसे ज्यादा विद्युत विभाग को नुकसान हुआ है तमाम गांव मे 24 घंटे बीतने के बाद भी अंधेरा छाया हुआ है एसडीओ रामहरी ने बताया ताखा क्षेत्र मे 22 एंव चौपुला फीडर से 11 पोल टूटकर जमीन पर गिर पड़े जिसके चलते आपूर्ति बाधित हुई है तीन स्थानो पर डबल पोल के सहारे रखे ट्रांसफर पोल टूटने से जमीन पर गिर पडे जिससे उक्त ट्रांसफार्मरो का तेल जमीन पर फैल गया है ताखा क्षेत्र मे कुछ गांव की सप्लाई तो बहाल हो गई है लेकिन पूर्ण रूप से सप्लाई वहाल होने मे दो से तीन दिन का समय लगेगा एसडीओ रामहरी एंव जेई कौशल पाण्डेय ने बताया विद्युत पोलो की आन लायन डिमांड कर दी गई है बुधवार तक पोल ऊसराहार पहुचने की संभावना है पोल पहुचते ही टूटे हुए पोलो को बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा लेकिन पूर्ण रूप से आपूर्ति वहाल होने मे दो से तीन दिन का समय लगेगा