■ *कंपनी के विशेषज्ञों ने किसानों की सुनी समस्याएं*
मनोज राजपूत
अमर स्तम्भ
अजीतमल(औरैया)
अजीतमल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के विशेषज्ञों ने सप्ताहिक एवं मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कर किसानों की समस्याएं सुनीं।
बैठक में अजीतमल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की तरफ से किसानों से सीधे मक्के की खरीद का fpo के द्वारा 50 टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा, कंपनी के विशेषज्ञों ने बताया कि मंडी लाइसेंस एवं फर्टिलाइजर पेस्टिसाइड एवं बीज की प्रक्रिया जारी है शीघ्र ही किसान को इन समस्याओं से भी निपटारा मिलेगा FPO हमेशा किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।।