पितृपक्ष में 15 दिन ऑपरेशन विजय कार्यालय में चलेगा भंडारा, ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह ने की घोषणा
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / ऑपरेशन विजय सुप्रीमो एवं समाज सुधारक शिवमंगल सिंह (आई.पी.) जहां 2011 से अपनी एक विशेष कार्य योजना के माध्यम से समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने एवं सामाज हितार्थ बने व वर्तमान समय में भ्रष्ट व निष्क्रिय हो चुके सरकारी सिस्टमों को बदलवाने हेतु संघर्ष कर रहे हैं, वहीं समाज में तेजी से बढ़ रहे तंत्र-मंत्र, जादू टोना एवं पाखंडी धर्म गुरुओं से समाज को बचाने हेतु “सत्य की राह ब्रह्म यात्रा” पर निकल समाज को अपने कर्म को ही अपना धर्म एवं बेसिक कर्तव्य का संदेश दे रहे हैं।
उसी के तहत आज उन्होंने पितृ पक्ष के प्रथम दिवस पर ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) के मुख्य कार्यालय इस्पात नगर, पनकी कानपुर नगर उत्तर प्रदेश में भंडारे का आयोजन कर पूरे पितृ पक्ष 15 दिन लगातार ऑपरेशन विजय कार्यालय में भंडारा चलने की जानकारी आम जनता को देते हुए कहा, कि ब्रह्मांड एवं मृत्यु लोक में अन्न एवं भोजन का दान सबसे उत्तम है, और वह भी पितृ पक्ष के पावन पर्व पर करने से जहां पितरों को शांति एवं शक्ति मिलती है, वहीं करने वाले को भी शांति एवं शक्ति प्राप्त होने के साथ-साथ, ईश्वर एवं पितरों का आशीर्वाद मिलता है।
अंत में उन्होंने समस्त देशवासियों से पितृपक्ष के पावन पर्व पर पितरों की कृपा एवं आशीर्वाद से स्वयं के अस्तित्व को मानते हुए, उनके प्रति अपने कर्तव्य को महसूस करते हुए, पितृपक्ष की प्रक्रियाओं एवं अपनी श्रद्धा एवं शक्ति के अनुसार समाज के जरूरतबंद व अनजान लोगों को निशुल्क भोजन करवाने की सलाह दी,जो आपके एवं आपकी शक्ति व पूर्वजों या पितरों के पूरी तरह हित में है।