“उन्नाव”वहीं कमल से उनका सामना करेंगे दो बार बुरी तरह अन्नू टंडन को प्राजित कर अपनी जीत का लोहा मनवा चुके हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता सांसद साक्षी महाराज हालाकि अगर हम बात करें अन्नू टंडन की तो उन्नाव की राजनीति में उनकी एंट्री बड़ी ही शानदार रही साल 2009 में उन्नाव में अपना अस्तित्व खो चुकी कांग्रेस से उन्होंने चुनाव लड़कर अपने प्रतित्वंदियों को तीन लाख के अधिक मार्जन से चारो खाने चित कर दिया था लेकिन अपने संसदीय कार्यकाल में वो जनता की कसौटी में खरी नहीं उतर पाईं और इनके प्रतिनिधियों और प्रभारियों से नाराज जनता ने साल 2014 में उनको पूरी तरह नकार दिया अगर उन्नाव की जनता की माने तो उनको अपने प्रतिनिधियों और प्रभारियों की कार्यशैली का भरपूर हर्जाना भरना पड़ा जिसके परिणाम स्वरूप 2014 के चुनाव से लगातार उनका मत प्रतिशत गिरता दिखाई दिया वहीं अब साल 2024 में एक बार फिर कांग्रेस के दामन छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुई अन्नू टंडन को दो बार हार और लगातार 2014 और 2019 में गिरते मत प्रतिशत के बाद भी समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं को दर किनार कर अन्नू टंडन पर दांव लगाकर उन्नाव से प्रत्याशी घोषित किया है अब देखना ये होगा की पूर्व सांसद अन्नू टंडन को इस घमासान में सिर्फ साक्षी महाराज का सामना करना पड़ता है या सालों से विपक्ष में रहकर समाजवादी पार्टी के सेवा कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं के ग्रह कलेश का भी सामना करना पड़ेगा