धनगर समाज का होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न,समाज में होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई जाए
जलेसर संवाददाता दैनिकअमर स्तम्भ
एटा/जलेसर। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर क्षेत्र के अन्तर्गत अहिल्याबाई होल्कर इण्टर कॉलेज,खेरिया,जमों जलेसर में 106 विधानसभा के धनगर समाज ने होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेम सिंह वर्मा रिटायर प्रधानाचार्य नगला ओझा वालों ने की। कार्यक्रम का संचालन बी एस बघेल एडवोकेट ने की। कार्यक्रम की शुरुआत लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विनोद धनगर ने अपने विचार रखे जिसमें उन्होंने समाज को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई जाए क्योंकि होली एक हिन्दुओं का पवित्र उत्सव है। चुनाव का ध्यान रखते हुए शान्तिपूर्वक होली मनाएं। रंग की अपेक्षा गुलालों का प्रयोग करें। धनगर समाज के सभी आगंतुकों ने फूलों व गुलाल से होली खेली। एक दूसरे से गले मिले। होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से योगेश बघेल,झलकेन्द्र बघेल,कालेज प्रबन्धक राजकुमार बघेल,सोनू धनगर,लालू बघेल,कोमेडियन हरीश बघेल ललित बघेल,महेन्द्र बघेल पूर्व प्रधान,कालीचरन बघेल,सुनील बघेल,अनिल प्रधान आदि जलेसर विधानसभा के धनगर समाज के लोग मौके पर उपस्थित रहे।