मुकेश कुमार (मंडल ब्यूरो)
कानपुर (अमर स्तंभ) / द्विवेदी नगर स्थित साकार विश्व हरी गेस्ट हाउस के ठीक बगल ऑर्किड हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में डॉ.पवन शर्मा की मैरिज एनिवर्सरी के दिन संचालक पवन शर्मा एवं अजय शर्मा के सहयोग से अस्पताल में पूजा पाठ, भंडारा, अखंड रामायण एवं गणेश मूर्ति स्थापित की गई मौके पर रामादेवी हाइवे पर बना अनवी हॉस्पिटल के संचालक आचार्य जी को मूर्ति भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर राहुल उत्तम डॉ. वी.के साहू, डॉ आलोक शर्मा, आदित्य, अनिल श्रीवास्तव एवं अस्पताल के संचालक अजय शर्मा, राकेश सिंह अखिलेश पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।