नोटिस का संतोष जनक जवाब न देने पर होंगी झोलाछाप पर होंगी एफआईआर -एसीएमओ डॉ. यू.बी.सिंह
मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ) / स्वास्थ्य विभाग के अफसर डॉक्टर यू.बी. सिंह के नेतृत्व मे शिवराजपुर के संतोष क्लिनिक जो की अर्जुन होटल के ठीक पीछे जहां डॉक्टर संतोष कुमार का बोर्ड लगा है!महादेव कॉस्मेटिक के बगल शिवराजपुर क्षेत्र मे बिना रजिस्ट्रेशन के बोर्ड लगा कर अवैध रूप से क्लिनिक संचालित कर रहा झोलाछाप जहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापा मारा और पाया गया कि यह अवैध रूप से संचालित हो रहा बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से क्लिनिक कई दिनों से संचालित किया जा रहा था! वही उत्तरीपुरा के सुशील कुमार पांडे जिनकी माता सेवानिवृत एएनएम रही है! सुशील के पास भी मेडिकल समबधिंत कोई डिग्री नहीं मिली!दोनों झोलाछाप को नोटिस देकर सीएमओ कार्यालय तलब किया गया है! नोटिस का जवाब न देने पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी!जो की स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियो द्वारा दी गई जानकारी!