पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / नवीन मार्केट में बसपा की एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर मुख्य मंडल प्रभारी अनिल पाल एवं प्रवेश कुरील ने कानपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी उर्फ बबलू को पार्टी के प्रति उनकी सेवाएं तथा अनुभव को देखते हुए कानपुर नगर का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। जिले के हजारों कार्यकर्ताओं ने कानपुर नगर प्रभारी बनाए जाने पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया शोम्य सुशील कर्मठ तथा पार्टी के प्रति उनका समर्पण ही उनकी पहचान है। बबलू चौधरी के अनुभव को देखते हुए इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिलना यह दर्शाता है कि शीर्ष नेतृत्व उन पर कितना भरोसा करता है। स्वभाव से विनम्र और कार्यकर्ताओं में मजबूत पकड़ रखने वाले बबलू चौधरी को मिली यह जिम्मेदारी चुनाव में बी एस पी निश्चित तौर पर फायदेमंद होगी। बबलू चौधरी ने फोन वार्ता के दौरान बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया ने जो जिम्मेदारी हमें दी है उसका हम ईमानदारी और कड़ाई से पालन करेंगे इसके साथ ही अपने लोकसभा प्रत्याशी को जिताने में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जितने का काम करेंगे।