बाराबंकी लोकसभा सुरक्षित सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में बाराबंकी सदर विधानसभा के विकास खंड देवा के ग्राम उदवत पुर कोठी और कुर्सी विधानसभा के बड्डूपुर चौराहा पर बूथ स्तरीय संवाद चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश के लोगो के लिए संविधान ही संजीवनी है और केंद्र सरकार और उसके चंद पूंजीपति साथी मिलकर देश के संविधान को खत्म करने का काम कर रहे है देश के जिस संविधान ने इस देश के गरीब लोगो को भविष्य दिया,सपने देखने का हक दिया आज उस संविधान को देश की जनता से छीनने की कोशिश की जा रही है। यह संविधान देश की जनता की आवाज ही नहीं देश की धड़कन है जिस दिन यह संविधान न रहा यह देश नही रहेगा। क्योंकि देश डरा धमका के नही बल्कि संविधान के बल पर चलता है.विधायक धर्मराज ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगो से सावधान रहना इनकी झूठ और लूट की बनी पहचान ही इनकी गारंटी है इन भ्रष्टाचारियों और लोकतंत्र के हत्यारों से सावधान रहने की आवश्यकता है। जब तक हम सब मिलकर केंद्र और प्रदेश की जनविरोधी सरकार को और इनकी विचारधारा रखने वाले लोगो को देश से हटाएंगे नही देश में कभी भी सुख समृद्धि नही आ सकती। सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबको मिलकर लोकतंत्र,संविधान और आरक्षण को बचाने की लड़ाई लड़नी है आज देश में महंगाई,बेरोजगारी, चरम सीमा पर है आमजनमानस इससे त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है लेकिन सत्ता में बैठे झूठे और तथाकथित राष्ट्रवादी लोग देश में नफरत फैलाकर देश को बाटने का काम कर रहे है हिंदू,मुस्लिम,करके देश को धुर्वीकरण की आग में झोंकने का काम कर रहे है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहसिन किदवई ने कहा कि यह चुनाव हिंदुस्तान और संविधान बचाने का चुनाव है यह चुनाव गरीबों,किसानों,पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यकों,महिलाओं के हक को बचाने का चुनाव है हम देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए एक मंच पर है और इंडिया गठबंधन ही देश और समाज की रक्षा के प्रतिबद्ध है मैं नौजवानों,किसानों, बेरोजगारों,महिलाओं से कहना चाहता हूं सम्मान के साथ नौकरी और अपना अधिकार चाहते हो तो आगमी 20 मई को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में मतदान कर देना इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही सबसे पहले बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता फराज उद्दीन किदवई,नगर पालिका अध्यक्ष पति सुरेंद्र सिंह वर्मा, हुमायु नईम खान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संगीता गौतम,दीपक गुप्ता,प्रीतम वर्मा,कामता यादव,विनय यादव,अरविंद यादव,बाबुल मिश्रा,राकेश यादव,संदीप प्रजापति,दिनेश वैश्य,राम राज यादव,शिव देवी,श्यामू रावत,राम चरित,मुकेश चौहान, अनुरुद्ध यादव,राम दास यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे