विश्व हिन्दू महासंघ का किन्नर सम्मेलन कानपुर में, प्रदेश अध्यक्ष किन्नर प्रकोष्ठ काजल किरन

मुकेश कुमार (यूपी हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)

विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि , संकल्प का कोई विकल्प नहीं . हम 80 में 80 जीतेंगे. उन्होंने ने कहा कि , मंडल प्रभारी गण अपने-अपने जिला अध्यक्षों से जिला , नगर व ब्लाक कार्यकारिणी की सूची प्राप्त कर लें . प्राप्त सूची का सत्यापन कर संभाग प्रभारी को भेज दें . प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि, पूज्य महाराज जी के जन्मोत्सव में आगामी 5 जून से 11 जून के बीच जो पदाधिकारी जिस जनपद में जाना चाहते हैं अथवा जो अध्यक्ष अपने यहां जिस पदाधिकारी को बुलाना चाहते हैं , नाम व जिला मेरे व्हाट्सएप पर भेज दें . प्रदेश अध्यक्ष प्रजापति ने संभल जिला अध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया तथा मंडल प्रभारी मुरादाबाद श्री प्रदीप कुमार शर्मा को निर्देशित किया है कि , वे शीघ्रता से संभल के नए जिला अध्यक्ष का नाम दें.
वर्चुअल बैठक का संचालन सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष गंगा शर्मा कौशिक ने किया. श्री कौशिक ने ने कहा कि सोशल मीडिया व्यापक प्रचार प्रसार का सबसे बड़ा हथियार है . प्रदेश महामंत्री रवि सनातनी व प्रदेश मंत्री इं अखिलेश मिश्र ने कहा कि, प्रथम चक्र के प्रत्याशियों की पोस्ट के बाद अब हम द्वितीय चरण के प्रत्याशियों की पोस्ट बनाएं तथा सभी लोग इसे लाइक, कमेंट व शेयर करें .
अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रुद्रकुमार पाठक ने कहा कि , आगामी 20 अप्रैल को प्रकोष्ठ की प्रांतीय बैठक प्रदेश मंत्री श्रीमती डेजी रानी मिश्र एडवोकेट की देखरेख में जिला बुलंदशहर में होगी .
जिसमें चुनाव , योगी जी के जन्मोत्सव व आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी.
धर्माचार्य प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिओम पाठक ने कहा कि, रामनवमी हमारी सांस्कृतिक विरासत है . हिन्दू नव संवत्सर विक्रम संवत 2081 , चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को स्थापित कलश पूजन , भगवती दुर्गा के 9 रूपों की उपासना तथा कन्या पूजन से लेकर अखिल ब्रह्मांड नायक श्री राम की शक्ति पूजा का स्मरण कर रामनवमी का पर्व हमें शक्ति संचय के रूप में मनाना है . किन्नर प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष काजल किरन ने कहा कि , 5 जून को कानपुर में एक विशाल किन्नर सम्मेलन में लोक सन्यासी योगी जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा . सम्मेलन में मेनबॉडी व प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा . विशाल सम्मेलन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं .
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष गण जयशंकर केसरी, श्याम बिहारी अवस्थी, आनंद टंडन ने कहा कि , हमें अपनी पूरी ऊर्जा महाराज जी को जीत दर्ज कराने में लगानी है.
प्रकोष्ठ प्रभारी दिग्विजय सिंह राना ने कहा कि, प्रकोष्ठों के सभी अध्यक्षों को अपनी टीम की सूची अपने पास मंगा लेनी चाहिए राना ने कहा कि, महासंघ के सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट कर योगी जी की प्रतिष्ठा से जुड़े उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज कराएं .
मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा, प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ने कहा कि , चुनावी व्यस्तता को देखते हुए योगी जी के जन्मोत्सव को भी भव्य रुप से मनाने की तैयारी भी चलती रहे.
गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दुबे , वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार पांडे , प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार प्रजापति , संतोष कुमार खरेला ने कहा कि , गोरक्षा का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन आगामी 16 ,17 व 18 जून को वाराणसी में होगा . भव्य अधिवेशन की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं . अधिवेशन में गोरक्षा की वार्षिक पत्रिका *वैष्णवी* का विमोचन भी होगा.
प्रदेश मंत्रीगण भगवान सिंह यादव , भानु प्रताप सिंह , भानु प्रताप सिंह राजावत , अवधेश गुप्त , दीपक त्रिपाठी , अखंड प्रताप सिंह , वीरेंद्र सिंह ठाकुर ,राकेश पटेरिया ने कहा कि, विश्व हिन्दू महासंघ दुनिया का एकमात्र छतरी हिन्दू संगठन अर्थात अंब्रेला हिन्दू ऑर्गेनाइजेशन है . प्रदेश सह कोषाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा , रामप्रसाद यादव, दिग्विजय किशोर शाही तथा प्रवीण सिंह चंदेल ने कहा कि गौ, गंगा , गीता , गायत्री विश्व हिंदू महासंघ के मूल में स्थित है . मंडल प्रभारी गण राजेश कुमार शर्मा , सुंदर बाबू सिंह , प्रदीप शर्मा , हुतेन्द्र सिंह जादौन , प्रमोद गिरी , महंत विनोदनाथ , आशा सब्बरवाल, अमृता श्रीवास्तव ने कहा कि , हमें हर सीट पर योगी जी को प्रत्याशी मानकर जी जान से मेहनत कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताना है .
बैठक में उक्त के अतिरिक्त मातृशक्ति की आभा पांडे ,अंजू कांडपाल ,मोनिका ,पूनम सक्सेना ,भावना श्रीवास्तव, प्रीति प्रिया, वैष्णवी मिश्रा ,प्रभा सिंह, प्रीति आर्य ,सोनी शर्मा ,संगीता मिश्र ,सपना श्रीवास्तव, निधि अग्निहोत्री ,रंजना श्रीवास्तव ,ज्योति सक्सेना ,ऋचा शुक्ला ,अनु शर्मा ,सोनी त्रिपाठी , हरविंदर कौर गिल भी चुनाव व जन्मोत्सव पर अपने विचार रखीं .
जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गण डॉ. सुरेश दक्ष ,मनोज कुमार गुप्त ,बृजेश तिवारी ,राजकुमार हिन्दू नीरज शर्मा ,श्रीवंत तिवारी ,रोताश सिंह चौहान , राकेश दुबे ,चौ. विजय सिंह ,राजेंद्र शर्मा ,लव कुमार, राजेश कुमार दुबे ,श्याम बाबू शर्मा ,डॉ. सतीश गौतम इत्यादि लोगों ने एक स्वर से कहा कि , जो पदाधिकारी अधिवेशन , सम्मेलन या बैठकों में नहीं आते हैं , उन्हें पदों से हटाया जाए तथा कहीं भी उन्हें मुख्य अतिथि बनाकर न भेजा जाए . सोशल साइट्स पर उनके फोटो भी न डाली जाय .
उक्त के अतिरिक्त वी.के सिंह, प्रदीप कुमार, गेंदालाल सैनी ,अश्वनी सैनी ,वीरेंद्र सावन ,महेश शर्मा ,नीरज द्विवेदी सतीश भाटी ,विपिन कुमार , दिनेश कुमार ,नितिन जी , नीरज सैनी , सुधीर कुमार ,राजेश विश्वकर्मा ,रामकुमार जायसवाल ,यशपाल सिंह ,आदर्श कुमार शर्मा ,कुलदीप शर्मा ,विनय मिश्रा ,रवि यादव ,राजपाल सिंह ,राजेश जी, संतोष विश्वकर्मा, शिवकुमार जायसवाल ,सुशील कश्यप ,आकाश मौर्य ,अनिल कुमार गुप्त ,राजू पांडे ,ओंकार सिंह ,प्रेम राज सिंह ,मुकाम सिंह जय हिंद चौधरी ,प्रदीप शुक्ला ,महंत सुखराम दास ,महंत विनोद नाथ, ब्रह्मचारी जी ,श्याम बाबू गुप्त ,अभिषेक सिंह ,परविंदर चौधरी , सुधांशु गुप्त, विनोद सिंह , शिवकुमार ,विनय कुमार , दीपक त्रिपाठी ,आयुष कुमार सिंह, पीयूष अरोड़ा ,विजय शर्मा ,विनोद कुमार त्रिपाठी , आकाश मौर्य ,विनय मिश्रा ,नवीन चौधरी ,संजय सिंह, गौरव कौशिक, संजय तिवारी इत्यादि साथियों ने स्थापना दिवस , दुर्गा पूजा, नवरात्र व रामनवमी की ढेर सारी बधाइयां दीं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

नगला धनी में रात्रि में महिलाओं ने मौके पर जाकर रोका अवैध खनन।

नगला धनी में रात्रि में महिलाओं ने मौके पर जाकर रोका अवैध खनन। सूचना के बाबजूद न जलेसर पुलिस पहुंची और न प्रशाशन सन्त...

ग्राम हरनपुर में किसानों की जमीन पर वन विभाग पर कर रहा है अवैध रूप से खड्डे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता और...

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस /दादो (हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ) आज भारतीय किसान यूनियन की पंचायत दादो थाना के गांव हरनपुर कलां में तहसील...

*लखनऊ दूरदर्शन के वंशमोर कार्यक्रम में रिकॉर्डिंग के बाद दोनो कवियों का सिकंदरा राऊ तहसील परिसर में जोर दार फूल मालाओं से स्वागत

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस / सिकंदराराऊ(हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ हाथरस) भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि महेश यादव संघर्षी व श्रेष्ठ शायर...

Related Articles

नगला धनी में रात्रि में महिलाओं ने मौके पर जाकर रोका अवैध खनन।

नगला धनी में रात्रि में महिलाओं ने मौके पर जाकर रोका अवैध खनन। सूचना के बाबजूद न जलेसर पुलिस पहुंची और न प्रशाशन सन्त...

ग्राम हरनपुर में किसानों की जमीन पर वन विभाग पर कर रहा है अवैध रूप से खड्डे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता और...

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस /दादो (हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ) आज भारतीय किसान यूनियन की पंचायत दादो थाना के गांव हरनपुर कलां में तहसील...

*लखनऊ दूरदर्शन के वंशमोर कार्यक्रम में रिकॉर्डिंग के बाद दोनो कवियों का सिकंदरा राऊ तहसील परिसर में जोर दार फूल मालाओं से स्वागत

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस / सिकंदराराऊ(हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ हाथरस) भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि महेश यादव संघर्षी व श्रेष्ठ शायर...