ब्रेकिंग न्यूज़ टूंडला
टूंडला नगर पालिका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रोड की पटरी पर डाला जा रहा है कूड़ा
कूड़े से निकलने वाले गाढ़े धूंए से रोड पर चल रहे राहगीर हो रहे परेशान,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
भाजपा जिला मंत्री ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से ट्वीट कर की शिकायत,
गाड़ियों द्वारा नगर से कूड़ा उठाकर ग्रामीण क्षेत्र के रोड की पटरियों पर डाला जाता कूड़ा
कूड़े से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण पर पड़ रहा है बुरा असर सूख रहे हरे भरे पेड़
जिला प्रदूषण बोर्ड का इन मामले में कोई लेना देना नहीं और ना ही कोई अधिकारी देता है ध्यान
स्वदेश संवाददाता टूंडला