भारतीय किसान यूनियन( भानु ) व किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 ठा0 भानु प्रताप सिंह के (निजी मीडिया प्रभारी ) लक्ष्य अमर ठाकुर ने कहा कि चुनावी परिणाम अहंकार, राजनीतिक मद, व कुछ लोगो के ओवर कॉन्फिडेंस का ही बिगुल व दर्पण है। kइसी बिगुल को तो हमारे मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने फूंका था व सत्य का दर्पण दिखाया है। कुछ लोगों को लगता था कि हमारी तो लहर है गारंटी है किसी लकडी को भी खडा कर देंगे तो वो भी जीत जाऐगी। भाकियू भानु व किसान क्रांति दल ने दिखा दिया कि यदि हम समर्थन देकर जिता सकते हैं तो विरोध करके हरा भी सकते हैं। अब कहां गई गारंटी। अरे आप किसी की गारंटी क्या लोगे जब आपकी ही गारंटी जनता किसान मजदूर जब्त कर देगी । अभी तो ये ट्रेलर है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदनीय ठा0 भानु प्रताप सिंह जी किसान मजदूर गरीब मजलूम के सच्चे हितैषी मसीहा व आदर्श हैं। जिन्होने 40 वर्ष से अकेले सच्ची त्याग तपस्या संघर्ष निष्ठा लग्न मेहनत के साथ उम्र के इस पडाव पर भी हम किसानों के हक अधिकार की सच्ची लडाई लडकर सरकार से किसान आयोग के गठन जिसमें किसान को अपनी फसल का सही समर्थन मूल्य लगाने का अधिकार, किसानो के कर्जे मांफ, बिजली बिल मांफ सहित किसान मजदूर हितार्थ मांगें सम्मलित हैं। किसानी कर्जा की पीडा मेे जिसके पुत्र ने अपना बलिदान कर दिया। आज ऐसे महान तपस्वी के हम जैसे लाखों पुत्र हें जो कि भाकियू भानू व किसान क्रांति दल के लिए पूर्णतः समर्पित हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा0 भानु प्रताप सिंह जी के एक इशारे पर अपने प्राणों की आहुति देने में भी अपना सौभाग्य समझेंगे। संघर्षो के हैं हम आदी, तभी तो हैं हम भानुवादी! जय जवान जय किसान।