मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) महुआ प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा पंचायत अंतर्गत कुशहर घाट स्थित समुदायिक भवन परिसर में आयोजित एकदिवसीय राजस्व शिविर में जमीन संबंधी कई आवश्यक कार्य को लेकर ग्रामीणों का आगमन हुआ। जहां शिविर में ग्रामीण, किसानों सहित अन्य लोगों की समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया गया। एक ही जगह पर राजस्व संबंधित मामलों का निराकरण होने से ग्रामीणों में खुशियां नजर आईं। आयोजित शिविर का नेतृत्व कर रहे समसपुरा कर्मचारी सुजीत कुमार ने बताया कि उपस्थित सभी भू-स्वामियों को लम्बित भू-लगान जमा कराने का निर्देश दिया साथ ही जमा नहीं कराने की स्थिति में नियमानुकूल कारवाई की भी चेतावनी दी। इधर सामूदायिक भवन में दिन के ग्यारह बजे से शिविर की शुरुआत की गई। जहां एक सुबह से ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित होनी प्रारंभ हो गई। हालांकि वहीं दूसरी तरफ आयोजित राजस्व शिविर में भीषण गर्मी के बीच पंखा , बल्व तथा अन्य आवश्यक उपकरणों के न होने की वजह से ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की। शिविर में मुख्य रूप से मोहनपुर धनराज के पूर्व जिलापार्षद सदस्य सुरेन्द्र पासवान शास्त्री , हरेंद्र ठाकुर , अनिल कुमार , अंकित कुमार , जय कुमार साह आदि लोग मौजूद थे।