मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । नगर परिषद महुआ के कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ नगर प्रबंधक धीरज कुमार के विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कि वक्ताओं ने व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। नगर परिषद सभापति श्री नवीन चन्द्र भारती, उप सभापति श्रीमती रोमी यादव , कार्यपालक पदाधिकारी श्री संजीव कुमार सुमन, प्रधान लिपिक विरचन्द्र कुमार आदि ने सर्वप्रथम फुल माला पहनाकर नगर प्रबंधक को सम्मानित किया। जिसके बाद नगर परिषद की उपसभापति श्रीमती रोमी यादव ने नगर प्रबंधक धीरज कुमार के सेवा याेगदान की सराहना करते हुए उनके आगे के जीवन सुखमय होने की मंगल कामना की। उन्होंनें कहा कि नगर परिषद अपने सदैव अपने कर्मियों के साथ है। विदाई समारोह में मुख्य रूप से एकाउंटेंट अजीत कुमार,सहायक अभियंता रंजीत कुमार, लिपिक अभयनेश कुमार, कार्यपालक सहायक राजेश कुमार, विकास मित्र समन्वयक अजीत कुमार, परिचारी राजा धवन एवं गुड्डू कुमार के अलावे वार्ड पार्षद मुनेश्वर दास,वशीम आलम, दीपक कुमार,सौरभ कुमार सिंह एवं विजय रौशन,विकास कुमार,मो.उर्फ़ी,शंभू राय,छोटे लाल यादव के अलावे स्वच्छता पदाधिकारी न. प. महुआ इत्यादि शामिल रहे।