आक्रोशितों ने अविलंब प्रशासन से की अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग
मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ नगर परिषद क्षेत्र के गांधी चौक पर समस्त वार्ड पार्षदों ने एक साथ कैंडल मार्च निकालकर वार्ड पार्षद स्वर्गीय पंकज राय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कैंडल मार्च महुआ नगर परिषद के वार्ड पार्षद मोहम्मद वसीम के नेतृत्व में निकल गया , जिसमें की शामिल दर्जनों वार्ड पार्षदों ने हाजीपुर में खुलेआम बेखौफ अपराधियों के द्वारा किए गए वार्ड पार्षद की हत्या के विरोध में दर्जनों चौक चौराहों पर से होते हुए कैंडल मार्च निकालकर सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध अपनी कड़ी नाराजगी जताई।बताते चलें कि इस प्रकार के दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आक्रोशित महुआ नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने महुआ के गांधी चौक से होते हुए गोला रोड , देसरी रोड , पातेपुर रोड , थाना चौक , जवाहर चौक , मंगरू चौक , फुदेनी चौंक सहित दर्जनों चौक चौराहों पर से कैंडल मार्च निकालकर वार्ड पार्षद पंकज राय के हत्या के विरोध में मार्च प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर वार्ड पार्षद रमेश कुमार , रमेश सिंह , विजय कुमार रोशन , सौरभ कुमार , वार्ड पार्षद दीपक कुमार सिंह , उर्फी जावेद , कामिल राजा , विकास ठाकुर , अजीत कुमार अन्नू , भोला ठाकुर आदि ने सरकार से सभी पार्षदों के आत्मरक्षा के लिए लाइंसेंसी हथियार की मांग की।