मनोज सिंह
छतरपुर । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बुधवार को कट्टरपंथियों की एक बड़ी भीड़ ने थाने को घेरकर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस हमले में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थीं।
घटना के अनुसार, हजारों की संख्या में कट्टरपंथियों ने थाने को घेर लिया और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले से कई पुलिसकर्मी और अधिकारी बचाव की स्थिति में आ गए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया।
हमले के बाद प्रशासन ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष शहज़ाद अली का नाम इस हमले के साजिशकर्ताओं में सामने आया, जिसके घर पर कार्रवाई के तौर पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान कार्रवाई को देखने लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया। वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
प्रशासन का कहना है कि इस तरह की हिंसक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच जारी है और पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।