मर्डर केस के अभियुक्त को दो दिन के अंदर रौशनगंज की पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार।

0
17

मर्डर केस के अभियुक्त को दो दिन के अंदर रौशनगंज की पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

रौशनगंज थानाध्यक्ष अंगद पासवान की कार्रवाई को देखकर भौचक रह गए ग्रामीण जनता

मगध प्रमंडल इंचार्ज निलय सिंह

गया (दैनिक अमर स्तम्भ)जिला के बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत रौशनगंज थाना के बैतल पंचायत अंतर्गत नवादा गांव में 17 सितंबर को मंजरी कला की जंगल में एक वृद्ध व्यक्ति को गोली मारकर कर दिया था मर्डर। वही रौशनगंज थानाध्यक्ष अंगद पासवान की कार्रवाई गुप्त सूत्रों के मुताबिक नवादा के ही गांव से दो युवकों को रात्रि में छामामारी करके कर लिया है गिरफ्तार। गिरफ्तार लोगों की पहचान नवादा गांव के रहने वाले राहुल पासवान अभय मिस्त्री गिरफ्तार करके थाने ले गई है हालांकि पुलिस ने अभय मिस्त्री घर से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। आपको बताते चलें कि नवादा गांव अति नक्सल प्रभावित इलाका से गुजरता है।लेकिन इसके बावजूद भी बिना डर भय के नवादा गांव में छापामारी करने के लिए घुस गए। ग्रामीण बताते हैं कि इसके पहले कोई भी थानाध्यक्ष मर्डर भी हो जाता था तो कोई भी थानाध्यक्ष गांव मे नहीं आते थे। लेकिन वही आज मनचले युवक को घर दबोचने के लिए इनकी मेहनत रंग लाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here