पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / रविवार समय लगभग 8:10 बजे सुबह आरपीएफ पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि प्रेमपुर स्टेशन से इलाहाबाद की तरफ जाने वाले ट्रैक लूप लाइन पर जो की होम सिग्नल के अंदर आता है, वहाँ एक सिलेंडर लाल रंग का रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ है इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल सरसौल के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते समय पाया कि लाल रंग का खाली सिलेंडर रखा हुआ था । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इसी ट्रैक पर मालगाड़ी इलाहाबाद की तरफ बढ़ी रेलवे ट्रैक पर रखे सिलेंडर को देखकर मालगाड़ी को रोक दिया गया और रेलवे विभाग , ड्राइवर द्वारा सूचना दे दी गयी । इसके पश्चात रेलवे आई ओ डब्ल्यू, सुरक्षा बल सहित अन्य टीमों ने उस सिलेंडर की जांच की और उसे ट्रैक से हटाया। मौके पर डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट को बुलाया गया। मौके पर ही पुलिस आयुक्त अखिल कुमार व रेलवे पुलिस के उच्चाधिकारीगण मौजूद है। घटनास्थल जीआरपी व आरपीएफ के अंतर्गत आता है , लॉ एन्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।