गांधी की नीतियों पर चलकर लघु उद्योगों को बचाने का संकल्प:हाजी फजल महमूद
पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ)/ समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की पीड़ीए युवा टीम तथा कार्यकर्ताओं ने पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 48 मतदान केद्रों पर गांधी जी और शास्त्री जी की फोटो पर माल्या अर्पण व नमन करने के बाद सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में समाजवादी पार्टी पीड़ीए टीम व कार्यकर्ताओं का वृहत सम्मेलन सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ।जिसका संचालन महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया!इस अवसर पर सर्वप्रथम महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को देश में बढ़ावा देकर गांधी की लघु उद्योग नीति को बर्बाद कर दिया है जिसकी वजह से लघु कारोबार देश का चौपट हो गया है यहां तक छोटे-छोटे बल्बों व झालर बल्बो का आयात बढ़ गया है खिलौनों के क्षेत्र में भी विदेशी खिलौने तथा बिजली का सामान भारी मात्रा में आयात होने के कारण देसी कारोबार को धक्का पहुंचा हैमहानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि एक तरफ भाजपा 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मना रही है और दूसरी तरफ टनो कूड़ा गलियों में बज बजा रहा है 2000 से ज्यादा गड्ढे सड़कों पर हो गए हैं नगर निगम आंख मूंदे हुए हैं इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू आनंद शुक्ला परमवीर सिंह गंभीर महेंद्र सिंह बने ठाकुर सत्यनारायण गहरवार हाजी एहसान खान नगर प्रवक्ता रजत मिश्रा नगर प्रवक्ता शबाब अबरार नंदलाल जायसवाल अर्पित त्रिवेदी दीपा यादव मोहम्मद अरशद दाद्दा सुलेखा यादव अरमान खान रमेश यादव मुमताज मंसूरी आसिफ कादरी मोहम्मद अमीन बाबा राजेंद्र सोनकर मुमताज अहमद मंसूरी मोहम्मद आसिफ खान महताब अली इम्तियाज मदनी राजेंद्र कुमार राजेंद्र जैसवाल जानकी वर्मा इमरान हाशमी उस्मान नियाजी अकील अहमद वंदना दिवाकर अंकित अग्निहोत्री रजत सिंह हाजी यूनुस बदरेआदि लोग उपस्थित रहे।