जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकमगढ़ में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला सहायक सांख्यिकी अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय )श्री आर एल पाराशर एवं श्री सुनील श्रीवास्तव प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के द्वारा किया गया। संस्था की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर स्वर्णा जैन ने बताया कि सभी छात्राओं में बाल मेले को लेकर काफी उत्साह था। और शिक्षकों के मार्गदर्शन में इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा फूड स्टाल लगाए गए साथ ही गेम्स के भी काउंटर रखे गए । सभी ने तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद लिया।
श्री पाराशर जी एवं डॉ० श्री सुनील श्रीवास्तव द्वारा बाल दिवस की शुभकामनाओं सहित छात्राओं को मार्गदर्शी उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय की प्रतिभावान एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया । मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।