एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर
एटा/ जलेसर- जलेसर आगरा मार्ग स्थित कुशवाहा बिल्डिंग मटेरियल के सामने काले रंग की अपाचे बाइक सवार बदमाश जिनका नंबर नहीं मालूम किसान को रोककर कहा कि बाबा आपने गाड़ी चलाते समय हेलमेट नहीं पहना है। फिर चेकिंग के बहाने किसान की जेब में रखे ₹47,500 जबरन निकाल लिए। कागजात न होने पर बदमाश ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वाइक सीज करने की धमकी भी दी थी। रुपए लेकर फरार हो गया था। पीड़ित द्वारा थाने पहुंचकर तहरीर देने के बाद पुलिसकर्मी घटना की तलाश में जुट गए थे। पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कार्यवाही व मेहनत कर 20 नवंबर को किसान से 47500 की टप्पे बाजी करने वाले व्यक्ति को जो स्वयं को पुलिस वाला बताकर घटना को अंजाम देता था। 45000 नगद रुपए सहित गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली जलेसर के गांव तखावन के निवासी धर्मेंद्र कुमार खेती हेतु खाद बीज लेने जलेसर आया था लगभग 11:20 मिनट पर आगरा रोड कुशवाहा वेल्डिंग मटेरियल के सामने अपाचे सवार व्यक्ति ने अपनी अपाचे से धर्मेंद्र कुमार को रोका और कहा बाबा हेलमेट नहीं लगाकर चल रहे हो। चेकिंग की बात कह कर रुकवा लिया और उनकी जेब से 47500 निकलवा लिए। धर्मेंद्र कुमार की मोटरसाइकिल को सीज करने की धमकी भी दी गयी थी। लुटेरा व्यक्ति ₹47500 लेकर अपाचे पर सवार होक फरार हो गया था।
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद व्यापारियों और किसानों व ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया था। थाना प्रभारी सुधीर कुमार राघव ने कहा था कि किसान के साथ हुई घटना के संबंध में अहम सुराग मिले हैं। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। थाना कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार राघव ने जाल बिछाया और किसान धर्मेन्द्र कुमार को दिये गये आश्वासन के तहत चन्द दिनों में नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले को सलाखों के पीछे पहुंचाने की सफलता हासिल की। किसान धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे क्षेत्र की पुलिस प्रशासन की ओर से हमारे लिये सघन अभियान चलाकर किसानों के हित में जो प्रयास किया गया है वह अत्यंत सराहनीय कार्य है। हम सभी किसानों की ओर से पुलिस प्रशासन को बधाई एवं आभार व्यक्त करते हैं।