एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर
एटा/जलेसर- बीते कुछ माह से जुआ, सट्टे, अवैध शराब तस्करी, अवैध खनन, हरी लकड़ी कटान आदि अवैध कारोबारों की ऑडियो एवं वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। साथ ही चोरी छीना झपटी, लूट, राहजनी, मारपीट, धमकी व हत्या सहित अनेक आपराधिक वारदातों में भी बढ़ोतरी हुई है। मगर बीते लगभग चार माह से थाना कोतवाली जलेसर में निरीक्षक अपराध की कुर्सी खाली पड़ी हुई है। सिर्फ एक प्रभारी निरीक्षक को ही सारे झंझटों, वारदातों का सामना करना पड़ रहा है। एक पुलिस इंस्पेक्टर के सहारे ही जलेसर कोतवाली चलाई जा रही है। परिणाम स्वरूप आपराधिक वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। विदित हो कि लगभग चार माह पूर्व पुलिस कोतवाली में तैनात निरीक्षक अपराध आदेश कुमार का स्थानांतरण एसएसपी श्याम नारायण सिंह द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित क्राइम ब्रांच में कर दिया गया था, तब से आज तक पुलिस कोतवाली जलेसर में निरीक्षक अपराध की कुर्सी खाली पड़ी हुई है। चार माह से आज तक कोतवाली जलेसर में कोई निरीक्षक अपराध तैनात नहीं किया गया है। स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा एसएसपी से कोतवाली जलेसर में निरीक्षक अपराध के पद पर तैनात किए जाने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं क्षेत्राधिकारी नितेश गर्ग ने मीडिया को बताया कि एसएसपी साहब से निरीक्षक अपराध की तैनाती की मांग की गई है। शीघ्र ही जलेसर कोतवाली पर निरीक्षक अपराध की तैनाती हो जाएगी।