मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव के वार्ड संख्या 06 निवासी प्रसिद्ध कलाकार श्री विराजन सिंह की मां स्वर्गीया शिव कुमारी जी के श्राद्ध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। जहां समाजसेविका की याद में विभिन्न स्थलों से चलकर पधारे प्रतिष्ठित आचार्य रणधीर सिंह, ढोलक वादक साधु कुमार, तबला वादक बिट्टू कुमार , बेंजू वादक पप्पू कुमार एवं पैड वादक इंद्रजीत कुमार ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल हुए दंत चिकित्सक डॉ एम के रंजन , मुखिया कमल चौधरी , समाजसेवी सुधीर मालाकार , उमेश सिंह , अजीत कुमार , ब्यास उपेन्द्र सिंह सहित सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने स्व शिव कुमारी देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें बारी बारी से नमन किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलाकारों ने आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामूहिक रूप से उत्तर काण्ड की प्रस्तुति देकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर वक्ताओं ने दिवंगत महिला के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। जहां लोगों ने बताया कि बीते दिनों पहले हृदय गति रुकने से इनकी मौत हो गई थी। लोगों ने कहा कि शिव कुमारी देवी हमेशा गरीब गुरबो की सेवा में विश्वास रखतीं थीं वो हमलोगों को सदैव मार्गदर्शित करतीं थी। उनका जाना समाज की अपूर्णीय क्षति है।